Football
Manipur Violence: ‘हिंसा ने मेरा घर, मेरा सपना, सब कुछ छीना’, मणिपुर के फुटबॉलर ने बयां किया अपना दर्द

Manipur Violence: ‘हिंसा ने मेरा घर, मेरा सपना, सब कुछ छीना’, मणिपुर के फुटबॉलर ने बयां किया अपना दर्द

मणिपुर (Manipur) के सेंटर-बैक को पता चला कि 3 मई को वहां भड़की हिंसा (Manipur Violence) में वह अपना सब कुछ खो चुके हैं।

Manipur Violence: भारत के फुटबॉलर चिंगलेनसाना सिंह (Chinglensana Singh) कोझिकोड में मई उमस भरी थी शाम के समय जब ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने के लिए जमीन से नीचे उतरे तो उन्होंने अपने फोन पर कई मिस्ड कॉल और मैसेज देखे। चिंतित होकर, उसने तुरंत कॉल का जवाब देने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन जल्द ही मणिपुर (Manipur) के सेंटर-बैक को पता चला कि 3 मई को वहां भड़की हिंसा (Manipur Violence) में वह अपना सब कुछ खो चुके हैं।

चूरचंदपुर जिले के खुमुजामा लेकेई के रहने वाले चिंगलेनसाना ने पीटीआई से कहा, ‘‘इसने हमारे से सब कुछ छीन लिया, हमने जो भी कमाया था, हमारे पास जो भी था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खबर सुनी कि हमारा घर जला दिया गया है और इसके बाद चूरचंदपुर में मैंने जो फुटबॉल टर्फ बनाई थी उसे जला दिया गया। यह दिल तोड़ने वाला था।’’

इस फुटबॉलर ने कहा, ‘‘मैंने युवा को मंच मुहैया कराने का बड़ा सपना देखा था लेकिन यह छीन लिया गया। भाग्य से मेरा परिवार हिंसा से बच गया और उन्हें राहत केंद्र में रखा गया।’’

थोड़ी देर की कोशिश के बाद जब चिंगलेनसाना अंततः अपनी मां से संपर्क करने में कामयाब रहे वह विलाप कर रही थी और पीछे से गोलियों की आवाज आ रही थी। ऐसे में उन्होंने तुरंत अपने घर वापस जाने का फैसला किया।

वह अब और देर नहीं कर सकता था क्योंकि तब तक हिंसा ने उनका घर नष्ट कर दिया था, उनके गांव को तबाह कर दिया था और महत्वाकांक्षी फुटबॉलरों के सपनों को पंख देने की उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। केवल उनका परिवार ही जीवित था।

अपने परिवार के साथ रहते हुए राहत महसूस कर रहे चिंगलेनसाना अब बेहद परेशान करने वाले अनुभव से उबरने और नए सिरे से शुरुआत करने के तरीकों के बारे में सोच रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick