Football
सऊदी अरब के क्लब में खेलेंगे लियोनेल मेस्सी, अरबों रूपये की हुई डील

सऊदी अरब के क्लब में खेलेंगे लियोनेल मेस्सी, अरबों रूपये की हुई डील

अरबों रूपये का कॉन्ट्रैक्ट हुआ फाइनल, सऊदी अरब के लिए खेलेंगे लियोनेल मेस्सी
सऊदी अरब अपने यहां फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सभी कोशिशें कर रहा है, कुछ समय पहले ही उन्होंने दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को सऊदी अरब के क्लब ने ख़रीदा था। अब लियोनेल मेस्सी भी अगले सीजन से सऊदी अरब के क्लब में खेलेंगे। न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने अपने सूत्रों के […]

सऊदी अरब अपने यहां फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सभी कोशिशें कर रहा है, कुछ समय पहले ही उन्होंने दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को सऊदी अरब के क्लब ने ख़रीदा था। अब लियोनेल मेस्सी भी अगले सीजन से सऊदी अरब के क्लब में खेलेंगे। न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने अपने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी। अब सवाल है कि रोनाल्डो को किस क्लब ने ऑफर दिया (Which Saudi Arabia club offered Lionel Messi) है, क्लब का नाम (Messi New Club Name) क्या है और मेस्सी की सैलरी (Messi New Club Salary) क्या होने वाली है।

लियोनेल मेस्सी ने 2021 में पीएसजी क्लब को ज्वाइन किया था। मेस्सी ने पिछले समय सऊदी अरबिया का दौरा किया, तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह नए क्लब से सैलरी और अन्य चीजों को लेकर बातचीत करने गए होंगे। पीएसजी ने भी इसके बाद मेस्सी को सस्पेंड कर दिया था। जब सऊदी अरब के क्लब Al Nassr ने रोनाल्डो को लिया था तब सऊदी अरब का कहना था कि वह अपने देश में फुटबॉल को बढ़ावा देना चाहते हैं और रोनाल्डो जैसे बड़े खिलाड़ी को अपने क्लब के लिए खेलता देख यहां के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। हुआ भी ऐसा ही, अब फुटबॉल जगत में सऊदी अरब पर भी लोगों की निगाहें रहती है। मेस्सी के आने से सऊदी अरब में फुटबॉल का क्रेज़ और बढ़ जाएगा।

Highest-paid football player 2023: रोनाल्डो ने ली रिकॉर्ड सैलरी, मेस्सी छोड़ने वाले हैं पीछे

रोनाल्डो बनाम मेस्सी की जंग ग्राउंड और ग्राउंड से बाहर भी देखने को मिलती है। अब एक बार फिर दोनों के बीच तुलना होने लगी है। दरअसल रोनाल्डो को सऊदी अरब के क्लब ने सालाना 17 अरब रूपये (1700 करोड़) में ख़रीदा था। उनका कॉन्ट्रैक्ट 3 साल का था। एक रिपोर्ट ये भी कहती है कि मेस्सी की सैलरी रोनाल्डो से अधिक हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो मेस्सी दुनिया में एक साल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, अभी ये रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम है।

Which Saudi Arabia club offered Messi

लियोनेल मेस्सी को सऊदी अरब के क्लब “Club Al-Hilal” ने ऑफर किया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। जल्द ही इससे भी पर्दा उठ जाएगा कि मेस्सी सऊदी अरब में किस क्लब से खेलेंगे।

Messi New Club Salary

लियोनेल मेस्सी का कॉन्ट्रैक्ट 2 या 3 साल हो सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन उनका कॉन्ट्रैक्ट प्रति वर्ष 1800 करोड़ रूपये का हो सकता है। जैसे ही उनकी सैलरी की कन्फर्म डिटेल आएगी यहां अपडेट कर दिया जाएगा। इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट को हिंदी में पढ़ने के लिए आप हिंदी.इनसाइडस्पोर्ट.इन को फॉलो करें।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick