Football
मेसी ने इंटर मियामी को चैंपियन बनाकर रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी

मेसी ने इंटर मियामी को चैंपियन बनाकर रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी

Lionell Messi Inter Miami
Lionell Messi Inter Miami: लियोनेल मेसी की कप्तानी में इंटर मियामी ने लीग्स कप (Leagues Cup 2023) का फाइनल जीता।

लियोनेल मेसी की कप्तानी में इंटर मियामी ने लीग्स कप का फाइनल जीत लिया है। टीम ने फाइनल में डीएमडी को पेनल्टी शूटआउट में 10-9 से हराया। इससे पहले 90 मिनट की समाप्ति के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था। अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हुआ, जिसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा। मेसी के लिए ये ऐतिहासिक जीत है, उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मैच टाइम में इंटर मियामी के लिए एकमात्र गोल मेसी ने दागा था। उन्होंने 23वें मिनट में डी के बाहर से शानदार गोल मारा था। इस गोल के दौरान उन्होंने कमाल का यूटर्न लिया था, विरोधी टीम के 4 डिफेंडर उनके आगे थे। मेसी ने सभी को चकमा देकर डी के बार से गैप में बॉल को मारा। गोल कीपर ने गेंद को रोकने के लिए लंबी छलांग भी लगाईं लेकिन वह मेसी के पैर से गोली की तरह निकली गेंद को रोक नहीं सके। हालांकि ये गोल जीत के लिए काफी नहीं था।

डीएमडी के लिए फाफा पिकॉल्ट ने 57वें मिनट में गोल मारकर स्कोर 1-1 से बराबर किया था। इसके बाद मैच टाइमिंग में कोई गोल नहीं हो सका। इंटर मियामी से अधिक मौके डीएमडी ने बनाए। इंटर मियामी ने 6 शॉट्स जिसमें से 2 शॉट्स लक्ष्य पर थे जबकि डीएमडी ने 11 शॉट्स मारे जिसमें से 6 शॉट्स लक्ष्य पर थे।

यह भी देखें‘इशांत ने कहे अपशब्द, धोनी ने बचा लिया नहीं तो…’ भारत-पाक भिड़ंत से पहले अकमल ने बढ़ाया पारा

https://www.instagram.com/p/CwJgoGHMX3_/

लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, बने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले प्लेयर

लियोनेल मेसी ने इंटर मियामी को लीग्स कप का फाइनल जिताने के साथ इतिहास रच दिया है। फुटबॉल इतिहास में मेसी अब सबसे ज्यादा ट्रॉफियां जीतने वाले प्लेयर बन चुके हैं। मेसी ने 44 ट्रॉफी जीती है, उन्होंने दानी अल्वेस को पीछे छोड़ दिया है। दानी अल्वेस ने 43 ट्रॉफी जीती है।

https://www.instagram.com/p/CwJ4XUNMGVw/

लीग्स कप में मेसी ने खेले 7 मैचों में कुल 10 गोल मारे हैं। आपको बता दें कि उन्होंने इंटर मियामी के लिए खेलते हुए हर मैच में गोल दागा है। 36 वर्षीय मेसी ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत बार्सिलोना क्लब के लिए खेलते हुए की थी। वह 2003 सेलेकर 2023 तक इसी क्लब के साथ खेले। 2021 में उन्होंने पीएसजी (पेरिस सेंट जर्मेन) ज्वाइन की, इसी साल वह पीएसजी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर इंटर मियामी के साथ जुड़े हैं।

Editors pick