Football
फुटबॉलर सुनील छेत्री बने पिता, पत्नी सोनम ने दिया बेटे को जन्म

फुटबॉलर सुनील छेत्री बने पिता, पत्नी सोनम ने दिया बेटे को जन्म

फुटबॉलर सुनील छेत्री बने पिता, पत्नी सोनम ने दिया बेटे को जन्म
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री 30 अगस्त को पहली बार पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी सोनम ने बैंगलुरु में बेटे को जन्म दिया है।

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) बीते बुधवार यानी 30 अगस्त को पिता बन गए हैं। दरअसल, सुनील की पत्नी (Sunil Chhetri Wife) ने बेंगलुरु के एक नर्सिंग होम में बेटे को जन्म (Sunil Chhetri Son) दिया है। मां और बच्चा दोनों ही सही सलामत हैं। हालांकि सुनील ने इतनी बड़ी खुशखबरी को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है। हालांकि सुनील ने पिता बनने खुशी में किंग्स कप टूर्नामेंट (Kings Cup Tournament) में भाग नहीं लेने का फैसला किया था।

फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की पत्नी सोनम ने बुधवार 30 अगस्त को सुबह 11.11 बजे बेटे को जन्म दिया है। हालांकि इस बात की खबर सुनील ने सोशल मीडिया की किसी भी प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं किया है। यह फैसला सुनील और सोनम ने मिलकर ही लिया है। हालांकि सुनील ने इसके लिए किंग्स कप टूर्नामेंट में ना खेलने का फैसला लिया था और छुट्टी की मागं की थी, जिसके बाद उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी। क्योंकि वो ऐसे वक्त में अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे।

साहेब भट्टाचार्य ने भी नहीं दिया कोई अपडेट

प्रसिद्ध फुटबॉल दिग्गज सुब्रत भट्टाचार्य के बेटे साहेब भट्टाचार्य अक्सर सोसल मीडिया पर सुनील और सोमन के बारे में अपडेट देते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने भी सुनील के पिता बनने की खबर को साझा करने से परहेज किया है। साहेब भट्टाचार्य सुनील के जीजा भी हैं। फिलहाल अभी बेटे का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन पारिवारिक सूत्र आश्वासन देते हैं कि मां और नवजात दोनों अच्छे स्वास्थ्य और संपन्न हैं।

किंग्स कप टूर्नामेंट में नहीं लिया हिस्सा

एशियाई गेम्स से पहले भारतीय टीम को किंग्स कप में भाग लेना है। कोच इगोर स्टिमैक ने पहले ही बता दिया था कि सुनील छेत्री इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। यह तब स्पष्ट हो गया जब मंगलवार को टीम के रोस्टर का सामने आया था, जिसमें स्टिमैक ने विशेष रूप से सुनील का नाम हटा दिया था। सुनील ने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपनी पत्नी के पास जल्दी जाने की अनुमति मांगी थी। ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन ने पहले ही सूचना प्रसारित कर दी थी कि सुनील किंग्स कप से अनुपस्थित रहेंगे। स्टिमैक ने उन्हें शामिल किए बिना ही टीम की घोषणा कर दी है।

Editors pick