Athletics
एशियन गेम्स: सुनील छेत्री का कमाल, भारत ने फुटबॉल में बांग्लादेश को हराया

एशियन गेम्स: सुनील छेत्री का कमाल, भारत ने फुटबॉल में बांग्लादेश को हराया

एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1-0 से बांग्लादेश को दी शिकस्त
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।

सुनील छेत्री के शानदार गोल की मदद से भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को खेले गए एशियन गेम्स के ग्रुप-ए मैच में बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एशियाई खेल में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने आखिरी क्षणों में गोल दागा, जिसकी बदौलत टीम को अपनी पहली जीत मिली है। टीम को अपना पहला मैच चीन के खिलाफ गंवाना पड़ा था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास वापस आ चुका है।

सुनील छेत्री ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा गोल

एशियन गेम्स के दौरान भारत बनाम बांग्लादेश के बीच फुटबॉल मैच काफी रोमांचक रहा है। क्योंकि यह मुकाबला बिना गोल के आगे बढ़ रहा था और ऐसा लग रहा था कि मैच बराबर पर खत्म होगा। लेकिन भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर में एक गोल दागा, जिसके बाद टीम इंडिया की बढ़त बन गई और टीम ने इस मैच को 1-0 से जीत लिया है। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आ रही थी। इस वजह दोनों के लिए यह एक अहम मुकाबला था।

म्यांमार से होगी भारत की अगली भिड़ंत

भारतीय टीम एशियन गेम्स 2023 में ग्रुप ए में तीन अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब टीम को अपना अगला मुकाबला 24 सितंबर रविवार को म्यांमार से खेलना हैं। बांग्लादेश ने म्यांमार के खिलाफ अपना पहला मैच 0-1 के स्कोर से गंवा दिया था। भारत और म्यांमार मैच से पहले चीन और म्यांमार का मुकाबला खेला जाएगा, जो भारत को टॉप-2 में आने के लिए महत्वपूर्ण होगा।

भारत को चीन के हाथों मिली थी शिकस्त

एशियाई खेल 2023 में भारतीय टीम ने अपना पहला फुटबॉल मैच मेजबान चीन के खिलाफ खेला था, जो टीम इंडिया ने 1-5 से गंवा दिया था। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने शानदार वापसी की और जीत के साथ एशियन गेम्स में बने हुए है। जबकि बांग्लादेश इस हार के बाद एशियाई खेल से बाहर हो गई है।

Editors pick