Football
FIFA Ranking: तीसरे स्थान पर पहुंचा फ्रांस, बेल्जियम ने कायम रखी बादशाहत, देखिए भारत रैंकिंग में कहां

FIFA Ranking: तीसरे स्थान पर पहुंचा फ्रांस, बेल्जियम ने कायम रखी बादशाहत, देखिए भारत रैंकिंग में कहां

FIFA Ranking: तीसरे स्थान पर पहुंचा फ्रांस, बेल्जियम ने कायम रखी बादशाहत, देखिए भारत रैंकिंग में कहां
FIFA Ranking: नेशन्स लीग का खिताब जीतने वाला फ्रांस फुटबॉल (France Football Team) की वैश्विक संचालन संस्था फीफा की गुरुवार को जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। गत विश्व चैंपियन फ्रांस हालांकि अब भी शीर्ष पर चल रहे बेल्जियम और दूसरे नंबर की टीम ब्राजील से पीछे है। वहीं लेटेस्ट रैंकिंग में […]

FIFA Ranking: नेशन्स लीग का खिताब जीतने वाला फ्रांस फुटबॉल (France Football Team) की वैश्विक संचालन संस्था फीफा की गुरुवार को जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। गत विश्व चैंपियन फ्रांस हालांकि अब भी शीर्ष पर चल रहे बेल्जियम और दूसरे नंबर की टीम ब्राजील से पीछे है। वहीं लेटेस्ट रैंकिंग में भारत (India Football Team) 106वें नंबर पर है।

विश्व कप 2018 और नेशन्स कप दोनों के सेमीफाइनल में फ्रांस से हारने वाला बेल्जियम पिछले तीन साल से दुनिया की नंबर एक टीम है।बेल्जियम ने फ्रांस से अधिक रैंकिंग अंक जुटाए हैं और मौजूदा विश्व कप क्वालीफाइंग चक्र में अब तक उसका रिकॉर्ड बेहतर है। यूरो 2020 चैंपियन इटली एक स्थान के फायदे से चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड दो स्थान के नुकसान से पांचवें पायदान पर है।

Fifa Ranking की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

FIFA Ranking: शीर्ष 10 में कोपा अमेरिका चैंपियन अर्जेन्टीना, स्पेन, पुर्तगाल, मैक्सिको और डेनमार्क शामिल हैं। फीफा कतर के दोहा में एक अप्रैल को जब अगले विश्व कप के ड्रॉ के लिए वरीयता तय करेगा तो रैंकिंग के काफी मायने रखने की उम्मीद है।

सेनेगल 20वें स्थान के साथ अफ्रीका की शीर्ष टीम है जबकि ईरान 22वें स्थान के साथ एशिया की नंबर एक टीम है। विश्व कप का मेजबान और 2019 एशियाई कप चैंपियन कतर 46 स्थान पर है। भारत नवीनतम रैंकिंग में 106वें स्थान पर है। इनपुट भाषा

यह भी पढ़ें – दुबई से होगा दो नई टीमों का ऐलान, खरीददारों की लिस्ट में Manchester United और formula 1 के मालिकों के नाम

Editors pick