Cricket
IPL New Teams Tender: दुबई से होगा दो नई टीमों का ऐलान, खरीददारों की लिस्ट में Manchester United और formula 1 के मालिकों के नाम

IPL New Teams Tender: दुबई से होगा दो नई टीमों का ऐलान, खरीददारों की लिस्ट में Manchester United और formula 1 के मालिकों के नाम

IPL New Teams Tender की लिस्ट में Manchester United, formula 1 और Jindal Steel के मालिकों के नाम, IPL Mega Auction, IPL 2022 Process
IPL New Teams Tender, IPL Mega Auction, IPL 2022 Process: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2022 से 2 नई टीमें जुड़ जाएंगी। यानी कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में होंगी। इन टीमों को खरीदने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) जैसे बड़े फुटबॉल क्लब के मालिक और पूर्व फॉर्मूला-1 (formula 1 owner) मालिक भी रेस में […]

IPL New Teams Tender, IPL Mega Auction, IPL 2022 Process: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2022 से 2 नई टीमें जुड़ जाएंगी। यानी कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में होंगी। इन टीमों को खरीदने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) जैसे बड़े फुटबॉल क्लब के मालिक और पूर्व फॉर्मूला-1 (formula 1 owner) मालिक भी रेस में शामिल हो गए हैं। इनके अलावा भारत से जिंदल स्टील (Jindal Steel owner) ग्रुप के मालिक का नाम भी शामिल है। टीम खरीदने के लिए टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर निकल चुकी है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेंडर के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख सबसे पहले 31 अगस्त तय की थी। इसे बढ़ाकर 10 अक्टूबर किया गया था। फिर तीसरी बार आखिरी तारीख को आगे बढ़ाते हुए 20 अक्टूबर किया गया था। वहीं, आवेदन फॉर्म खरीदने की फीस 10 लाख रुपए तय की गई थी, जो वापस नहीं की जाएगी।

25 अक्टूबर को होगा नई टीम के मालिक के नामों का ऐलान
IPL New Teams Tender, formula 1 owner, Jindal Steel owner: नई टीम के मालिक के नामों का ऐलान दुबई से 25 अक्टूबर को किया जाना तय किया गया। इससे ठीक एक दिन पहले यानी 24 अक्टूबर को ही टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी खेला जाएगा। बीसीसीआई अधिकारी की मानें तो इस तारीख को 2 या 3 दिन आगे भी बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है, लेकिन अब तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल, अब तक सबकुछ तय समय के अनुसार ही आगे बढ़ रहा है।

17-18 पार्टियों ने टेंडर डाला
IPL New Teams Tender, IPL Mega Auction, IPL 2022 Process: भारतीय बोर्ड ने टीम खरीदने के लिए बेस प्राइज 2 हजार करोड़ रुपए तय की गई है। टेंडर के जरिये पार्टियों द्वारा बोली लगाई जाएगी। Insidesport को मिली जानकारी के मुताबिक, 17-18 पार्टियों ने टेंडर डाला है। नई टीम को खरीदने की रेस में शामिल कुछ प्रमुख बड़े नाम इस प्रकार हैं…

Sanjeev Goenka – Promoters of RPSG
Glazer Family – Manchester United Owners
Adani Group promoters
Naveen Jindal – Jindal Power & Steel
Torrent Pharma
Ronnie Screwvala
Aurobindo Pharma
Kotak Group
CVC Partners
Singapore Based PE Firm
Hindustan Times Media
Broadcast & sports consulting agencies ITW,
Group M

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick