Football
Copa America 2021: ब्राजील के खिलाफ फाइनल में इन रिकॉर्ड्स पर होगी Lionel Messi की नजर

Copa America 2021: ब्राजील के खिलाफ फाइनल में इन रिकॉर्ड्स पर होगी Lionel Messi की नजर

Copa America 2021: ब्राजील के खिलाफ फाइनल में इन रिकॉर्ड्स पर होगी Lionel Messi की नजर
Copa America 2021: ब्राजील के खिलाफ फाइनल में इन रिकॉर्ड्स पर होगी Lionel Messi की नजर: कोपा अमेरिका (Copa America 2021) का फाइनल मैच 11 जुलाई (रविवार) को ब्राजील और अर्जेंटीना (Argentina vs Brazil) के बीच खेला जाएगा। दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी माने जाने वाले अर्जेंटीना (Argentina) के कप्तान लियोनल मेसी ( Lionel Messi) के पास […]

Copa America 2021: ब्राजील के खिलाफ फाइनल में इन रिकॉर्ड्स पर होगी Lionel Messi की नजर: कोपा अमेरिका (Copa America 2021) का फाइनल मैच 11 जुलाई (रविवार) को ब्राजील और अर्जेंटीना (Argentina vs Brazil) के बीच खेला जाएगा। दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी माने जाने वाले अर्जेंटीना (Argentina) के कप्तान लियोनल मेसी ( Lionel Messi) के पास पहली बार देश के लिए कोई टूर्नामेंट जीतने का मौका है। वो इससे पहले तीन बार फाइनल मैच में हार चुके हैं। मेसी इस बार फाइनल जीतकर ब्राजील (Brazil) से 2007 में मिली हार का बदला ले सकते हैं। उन्होंने अब तक चार गोल और पांच असिस्ट किए हैं।

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: 89 साल से ओलंपिक मेडल टैली में टॉप-20 में नहीं आया भारत, देखिए हर बार के रिजल्ट

Argentina vs Brazil: मेसी ( Lionel Messi) इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना के लिए हुए 11 गोल में से 9 गोलों में शामिल हैं। उनके द्वारा किए गए चार गोल में से दो डायरेक्ट फ्री-किक से आए हैं। उन्होंने कोलंबिया के खिलाफ बुधवार (7 जुलाई) को अर्जेंटीना के लिे अपना 150वां मैच खेला था। मेसी ने इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ रिकॉर्ड तोड़े हैं। वे अर्जेंटीना (Argentina) के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। अब वे फाइनल में ब्राजील (Brazil) के खिलाफ कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

इस टूर्नामेंट मेसी द्वारा अब तोड़े गए रिकॉर्ड:
अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले प्लेयर बने: मौजूदा कोपा अमेरिका (Copa America 2021) में लियोनेल मेसी ने एफसी बार्सिलोना और अर्जेंटीना के अपने पूर्व साथी जेवियर मासेरानो के रिकॉर्ड को तोड़ा था। टूर्नामेंट के शुरुआत में मेसी के नाम 144 इंटरनेशनल मैच थे। बोलिविया के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में उन्होंने मासेरानो (147 मैच) को पीछे छोड़ दिया। वे अब तक
अर्जेंटीना के लिए 150 मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: दर्शकों को लेकर बड़ा फैसला, खाली स्टेडियम में होगा ओलंपिक का पूरा आयोजन

छह कोपा अमेरिका खेलने वाले पहले अर्जेंटीनी प्लेयर बने: कोपा अमेरिका 2021 में अपनी भागीदारी के साथ लियोनेल मेसी टूर्नामेंट के छह संस्करणों (2007-2021) में खेलने वाले अर्जेंटीना (Argentina) के पहले प्लेयर बन गए। बार्सिलोना के कप्तान ने पांच कोपा अमेरिका में खेलने के जेवियर मासेरानो के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

एक संस्करण में सबसे ज्यादा असिस्ट करने वाले पहले प्लेयर बने: मेसी ( Lionel Messi) ने अब तक इस संस्करण में छह मैच में पांच असिस्ट किए हैं। वे कोपा अमेरिका के एक सीजन में सबसे ज्यादा असिस्ट करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: आजादी से पहले भारत को मिले थे तीन गोल्ड, पिछले 74 सालों में जीत सके सिर्फ 5 ओलंपिक स्वर्ण

कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल में मेसी कौन से रिकॉर्ड तोड़ या छू सकते हैं?

कोपा अमेरिका में संयुक्त रूप से सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड: ब्राजील (Brazil) के खिलाफ कोपा अमेरिका 2021 (Copa America 2021) के फाइनल में खेलने के साथ मेस्सी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कोपा अमेरिका में सबसे ज्यादा मैच चिली के सर्जियो लिविंगस्टोन ने खेले हैं। उन्होंने 34 मैच खेले हैं। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले मेसी ने 27 मैच कोपा अमेरिका के खेले थे। यह मासेरानो से एक ज्यादा है।

कोपा अमेरिका में सबसे ज्यादा गोल: मेसी ने कोपा अमेरिका (Copa America 2021) के इस संस्करण में अब तक छह मैच में चार गोल किए हैं। उनके नाम टूर्मामेंट के इतिहास में 13 गोल दर्ज हैं। वे सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में ब्राजील के जिजिन्हो और अर्जेंटीना के नोर्बर्तो मेनडेज से पीछे हैं। जिजिन्हो और मेनडेज ने 17 गोल किए हैं। उनके रिकॉर्ड की बराबरी के लिए ब्राजील (Argentina vs Brazil) के खिलाफ मेसी को चार गोल करने होंगे। यह मुश्किल है, लेकिन मेसी जैसे प्लेयर के लिए असंभव नहीं है।

Editors pick