Cricket
IPL 2024: जोंटी का स्वैग! ट्रेनिंग करने टीम बस नहीं रॉयल एनफील्ड से पहुंचे LSG के कोच

IPL 2024: जोंटी का स्वैग! ट्रेनिंग करने टीम बस नहीं रॉयल एनफील्ड से पहुंचे LSG के कोच

IPL 2024 में LSG का अगला मुकाबला PBKS के खिलाफ 30 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले टीम ने एकाना स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स स्टाइलिश फील्डिंग नहीं बल्कि अब अपने स्वैग से फैंस का दिल जीत रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच ने ट्रेनिंग के लिए टीम बस नहीं बल्कि स्टेडियम में पहुंचने के लिए रॉयल एनफील्ड का सहारा लिया। जोंटी की स्टाइलिश एंट्री का वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडया हैंडल पर शेयर किया है।

अपने समय में घातक फील्डिंग के लिए पहचाने जाने वाले जोंटी को बाईकों से भी खासा प्यार है। यह हाल ही में सीधे तौर पर देखने को मिला। हालांकि, रोड्स का बाईक्स को लेकर प्यार पहले भी झलका है। 30 मार्च को एलएसजी का मुकाबला पीबीकेएस के खिलाफ खेला जाना है। इससे पहले टीम अपनी तैयारियों में जुटी है।

यह भी देखेंः ‘मुश्किल टीम को मुश्किल टेस्ट मिलते हैं’, हार के बाद हार्दिक ने ड्रेसिंग रूम में दिया भाषण

यह भी देखेंः आज मैदान पर उतारते ही इतिहास रचेंगे ऋषभ पंत- जानें कैसे

यह भी देखेंः Hanuma Vihari ने दिया कारण बताओ नोटिस का जवाब, अगले सीज़न से पहले मांगी NOC

हाल ही में ट्रेनिंग के लिए जोंटी रोड्स अपनी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की राइड करते हुए स्टेडियम पहुंचे। एकाना स्टेडियम में बाईक दौड़ाते हुए रोड्स का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

एलएसजी को अभी भी जीत का इंतजार

उधर, एलएसजी की बात करें तो दो महीनें बाद मैदान पर वापसी करने वाले टीम के कप्तान केएल राहुल फिलहाल प्रभावी प्रदर्शन देने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट एक बार फिर से काफी नीचे रहा। टीम का आगामी मैच घरेलू मैदान लखनऊ के स्टेडियम में खेला जाना है। टूर्नामेंट में अभी तक हर टीम घरेलू मैच में घातक साबित हुई है। ऐसे में एलएसजी से भी फैंस को कुछ ऐसी ही उम्मीदें होंगी।

Editors pick