Cricket
विराट कोहली को मिली सजा, मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा

विराट कोहली को मिली सजा, मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा

विराट कोहली को मिली सजा, मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा
KKR vs RCB मैच के दौरान गुस्से में विराट कोहली ने नियमों का उल्लंघन किया। उन्हें आईपीएल ने सजा दी और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा।

आईपीएल में रविवार को हुए केकेआर बनाम आरसीबी मैच के दौरान विराट कोहली का विकेट चर्चा में रहा, इसके बाद क्रिकेट जगत के लोग भी दो भागों में बंटे हुए नजर आए। कोई इस विकेट को सही बता रहा है तो कई पूर्व क्रिकेटर इसे गलत बताते हुए अंपायरिंग पर सवालिया निशाँ खड़े कर रहे हैं। विकेट के बाद विराट कोहली ने गुस्से में अंपायर से बात की और डगआउट में जाकर बैट को पटका और इसके बाद डस्टबिन पर भी जोर से मारा।

इन सबके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को सजा सुनाई है। KKR vs RCB मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by VLCWORLD.in (@vlcworld.in)

KKR vs RCB: 1 रन से हारी थी आरसीबी

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी लक्ष्य से सिर्फ 2 रन दूर रह गई, ये आईपीएल 2024 में सबसे करीबी मुकाबले में शामिल था। विराट कोहली के रूप में आरसीबी को पहला झटका 27 के स्कोर पर लगा था। कोहली ने 7 गेंदों में 18 रन बनाए थे।

यह भी देखें“रोहित और विराट को वर्ल्ड कप में…” सौरव गांगुली का बड़ा बयान

हर्षित राणा की इस गेंद पर विराट कोहली बैटिंग क्रीज से आगे खड़े थे, गेंद कमर से ऊपर थी और कोहली ने बचते हुए बल्ला लगाया और गेंद हवा में उछली जिसे हर्षित राणा ने आसानी से पकड़ा। थर्ड अंपायर ने भी इसे आउट करार दिया क्योंकि पाया गया कि कोहली क्रीज से आगे खड़े थे और गेंद नीचे जा रही थी। हालांकि जिस समय बल्ला लगा उस समय गेंद कमर से ऊपर थी लेकिन तकनीक की मदद से देखा गया कि अगर कोहली लाइन पर होते तो उस गेंद उनके कमर से नीचे रहती।

Editors pick