Cricket
T20 World Cup: टी20 विश्व कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर विराट कोहली, इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ सकते है पीछे- Check Out

T20 World Cup: टी20 विश्व कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर विराट कोहली, इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ सकते है पीछे- Check Out

T20 World Cup: टी20 विश्व कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर विराट कोहली, इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ सकते है पीछे- Check Out
T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team india) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोल रहा है। कोहली ने अभी तक खेले दो मुकाबलों में लाजवाब दो अर्धशतक लगा चुके है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें (South Africa team) टी20 वर्ल्ड कप […]

T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team india) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोल रहा है। कोहली ने अभी तक खेले दो मुकाबलों में लाजवाब दो अर्धशतक लगा चुके है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें (South Africa team) टी20 वर्ल्ड कप में 30 अक्टूबर को आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। ऐसे में विराट कोहली इस मुकाबले में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। वहीं वह श्रीलंकाई दिग्गज को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं।खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

T20 World Cup: विराट कोहली है शानदार फार्म में 

आपको बता दें कि कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। गौरतलब है कि कोहली ने दूसरे विकेट के लिए रोहित के साथ 73 और तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में सूर्य कुमार यादव के साथ 95 रन जोड़े ऐसे में अब विराट कोहली टी20 विश्व कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।

T20 World Cup: विराट कोहली (Virat Kohli) का होगा यह बड़ा रिकॉर्ड 

उल्लेखनीय है कि विराट कोहली का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे। भारत ने इस मुकाबले को चार विकेट से अपने नाम किया था। विराट के टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल 989 रन हो चुके हैं। उन्होंने ये रन 23 मैचों की 21 पारियों में बनाए हैं। कोहली टी20 विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप के दो मैचों में 144 रन बना चुके हैं।

T20 World Cup: वर्ल्ड रिकॉर्ड से 28 रन दूर विराट कोहली 

आपको बता दें कि दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 28 रन बनाते ही टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस समय उनसे आगे सिर्फ श्रीलंकाई दिग्गज माहेला जवर्धने हैं। दरअसल जयवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों में कुल 1016 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 122 रन बेस्ट स्कोर है। उन्होंने टी20 विश्व कप में रन 138.45 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

T20 World Cup: 36 अर्धशतक जड़े हैं कोहली

गौरतलब है कि 33 वर्षीय विराट कोहली इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 111 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 3856 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में कोहली के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है, रोहित ने 144 मैचों में 3794 रन जुटाए हैं। कोहली के नाम टी20 विश्व कप में 12 अर्धशतक हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 36 अर्धशतक जड़े हैं।

T20 World Cup: 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रिका से मुकाबला

वहीं अब भारत अपना तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार 30 अक्टूबर को ऑप्टस स्टेडियम में खेलेगा। ऐसे में भारत इस मैच को जितकर से सेमीफाइल की डगर को और आसान बना देगा। और वहीं उस मैच में सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर भी रहेगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick