Cricket
T20 WC Squad: कौन होने चाहिए भारत के टॉप 3 बल्लेबाज, इरफ़ान पठान ने दी ये राय

T20 WC Squad: कौन होने चाहिए भारत के टॉप 3 बल्लेबाज, इरफ़ान पठान ने दी ये राय

T20 WC Squad
T20 WC Squad: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा। इसका आयोजन अमेरिका और कैरिबियन देशों में होगा, भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है।

क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई 27 या 28 अप्रैल को अपने स्क्वॉड की घोषणा कर सकता है। रोहित शर्मा आईपीएल मैच के लिए दिल्ली में होंगे, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी छुट्टियों से लौट रहे हैं। इस दौरान कप्तान रोहित की मौजूदगी में बीसीसीआई मीटिंग करेगा और पूरी संभावना है कि स्क्वॉड का ऐलान भी कर देगा। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हे वह चाहते हैं कि टॉप 3 बल्लेबाज के रूप में खेलें।

Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal करें ओपन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी कौन सी होगी, इसको लेकर सभी अपना अपना मत दे रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली मानते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। हालांकि इरफ़ान पठान का मत ऐसा नहीं है, उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि उनके अनुसार रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए।

रोहित को लेकर उन्होंने लिखा कि वह अच्छी फॉर्म में है और कप्तान भी हैं। वहीँ यशस्वी को लेकर उन्होंने लिखा, “मैं कह रहा था कि उन्हें अपने 100 से पहले ही वहां होना चाहिए क्योंकि वह आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।”

तीसरे नंबर पर Virat Kohli होने चाहिए – इरफ़ान पठान

इरफ़ान पठान मानते हैं कि विराट कोहली से बेहतर नंबर 3 के लिए और कोई नहीं है। उन्होंने लिखा, “उनकी जगह या स्ट्राइक रेट के बारे में कोई सवाल नहीं होना चाहिए। T20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट (138+) क्रिस गेल (51+) की औसत से बेहतर है। इस सीजन में उनका आईपीएल स्ट्राइक रेट 150 है।”

Editors pick