Cricket
GT vs MI LIVE: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंचे जसप्रीत बुमराह, अलग अंदाज में दिखे MI स्टार

GT vs MI LIVE: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंचे जसप्रीत बुमराह, अलग अंदाज में दिखे MI स्टार

GT vs MI LIVE: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंचे जसप्रीत बुमराह, अलग अंदाज में दिखे MI स्टार- Video
GT vs MI LIVE: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बीच मुकाबला खेला जाए रहा है। वहीं इस दौरान अपनी टीम मुंबई का हौसला बढ़ाने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने टीम के साथ-साथ फैंस को भी आश्चर्यचकित कर दिया। वहीं […]

GT vs MI LIVE: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बीच मुकाबला खेला जाए रहा है। वहीं इस दौरान अपनी टीम मुंबई का हौसला बढ़ाने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने टीम के साथ-साथ फैंस को भी आश्चर्यचकित कर दिया। वहीं बुमराह को देखकर कहीं ना कहीं टीम को उनकी कमी एक बार फिर खल रही होगी। फिलहाल ये सीजन मुंबई (Mumbai Indians) के लिए अभीतक ठीक नहीं गया है।

वहीं मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने जसप्रीत बुमराह की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में लिखा, “बूम बूम बुमराह।”

वहीं दूसरी ओर, चोटिल होने के कारण बुमराह काफी समय से टीम से बाहर हैं। साथ ही वो आईपीएल से भी बाहर है और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्हें जगह नहीं दी गई है। वहीं हाल ही में उन्होंने जर्मनी में अपनी पीठ की सर्जरी करवाई है। बुमराह अब स्वदेश लौट आए हैं जहां वो धीरे धीरे अपनी चोट से उबर रहे हैं। इस दौरान वो दोबारा रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।

फिलहाल मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी चुनी है। जहां गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 207 रन बनाए हैं। इस दौरान शुबमन गिल ने 56 रन की पारी खेली। तो डेविड मिलर ने 46 और अभिनव मनोहर ने 42 रन की शानदार पारी खेली।

वहीं प्वाइंट टेबल में मुंबई की टीम 7 मुकाबले खेलकर सिर्फ तीन जीत के साथ 7वें नंबर पर है। जबकि गुजरात 6 मुकाबले खेलकर 4 जीत के साथ चौथे नंबर पर है।

क्रिकेट समाचार और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick