Cricket
क्रिकेटर के बाद बिजनेसमैन बने सुरेश रैना, खोला खुद का रेस्टोरेंट

क्रिकेटर के बाद बिजनेसमैन बने सुरेश रैना, खोला खुद का रेस्टोरेंट

क्रिकेटर के बाद बिजनेसमैन बने सुरेश रैना, खोला खुद का रेस्टोरेंट
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के बाद अब बिजनेस में हाथ आजमाया है। दरअसल, उन्होंने यूरोप में अपना रेस्टोरेंट खोला है....

भारतीय टीम (Team India) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट के बाद एक नई पारी का आगाज किया है। दरअसल, रैना ने यूरोप में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है। उनका ये रेस्टोरेंट एम्सटर्डम में ‘RAINA’ नाम (Suresh Raina Restaurant) से है। रैना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने कुकिंग से जुड़े वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनका ये शोक अब बिजनेस में बदल चुका है। बता दें कि, इसकी जानकारी खुद रैना ने दी।

वहीं रैना के इस रेस्टोरेंट भारतीय खाना होगा। सालों तक भारत के लिए क्रिकेट खेलने के बाद रैना ने अपने शोक की जिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से क्रिकेट और भोजन दोनों का शौक रहा है। रैना इंडियन रेस्तरां खोलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जहां मैं प्रदर्शन कर सकता हूं।” जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए भारत के विविध और जीवंत स्वाद।”

रैना इंडियन रेस्टोरेंट’ एक असाधारण खाने का एक्सपीरियंस देता है। जहां लोग अनुभवी शेफ द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किए गए प्रामाणिक भारतीय व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। मेनू उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक भारत की समृद्ध पाक विरासत से प्रेरित व्यंजनों का एक मनोरम चयन प्रदर्शित करता है। प्रत्येक प्लेट उस प्रामाणिकता और स्वाद का प्रमाण है जिसे रैना इंडियन रेस्तरां देने का वादा करता है। फिलहाल, रैना क्रिकेट मैदान से दूर हैं। हालांकि, इस दौरान वो कॉमेंट्री करते हुए दिख जाते हैं।

इस दौरान रैना ने लिखा, इस असाधारण गैस्ट्रोनॉमिक यात्रा में मेरे साथ शामिल हों क्योंकि हम एक साथ एक स्वादिष्ट साहसिक यात्रा पर निकल रहे हैं। आकर्षक अपडेट, हमारी स्वादिष्ट कृतियों की झलक और रैना इंडियन रेस्तरां के भव्य अनावर के लिए बने रहें।”

Editors pick