Cricket
वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को नहीं मिली टीम में जगह, फैंस हुए नाराज

वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को नहीं मिली टीम में जगह, फैंस हुए नाराज

वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को नहीं मिली टीम में जगह, फैंस नाराज
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का टेस्ट और वनडे के लिए स्क्वॉड का ऐलान हुआ है। इसमें सरफराज खान को जगह नहीं मिली है।

अगले महीने से भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा (India Tour Of West Indies) करेगी। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं इस स्क्वॉड में बीसीसीआई ने कई नए युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) , यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दिया है। तो दूसरी तरफ लिस्ट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम न होने से उनके फैंस बोर्ड पर जमकर भड़के हैं।

बीसीसीआई से नाराज हुए फैंस

बता दें कि, भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट टीम में सरफराज का नाम न होने से फैंस ने बीसीसीआई को जमकर खरी खोटी सुनाई है।

सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही फैंस ऋतुराज गायकावाड़ को भी आडे़ हाथों ले रहे हैं। क्योंकि गायकवाड़ के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है जिसके बावजूद सरफराज की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

रणजी क्रिकेट में इस साल सरफराज खान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल रणजी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 मैचों में 93 की औसत से 556 रन बनाए जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं। वहीं सरफराज ने फर्स्ट क्लास के पूरे दौरे पर नजर डाले तो इन्होंने 37 मैच खेले हैं। जिनके पास 54 पारी में 79.65 औसत से 3505 रन बनाए हैं।

Editors pick