Cricket
RR vs RCB Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से दी मात, जोस बटलर ने जड़ा तूफानी शतक

RR vs RCB Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से दी मात, जोस बटलर ने जड़ा तूफानी शतक

RR vs RCB Highlights: RR ने RCB को 6 विकेट से दी मात, बटलर ने जड़ा तूफानी शतक
RR vs RCB Highlights IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

RR vs RCB Highlights IPL 2024: आज के आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी कर रही पहले बल्लेबाजी, मैच की ताजा अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहिए।

राजस्थान रॉयल्स अपना आखिरी मैच जीतकर आ रही है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत की तलाश है। आरआर ने अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें उसे जीत मिली है, जबकि आरसीबी ने चार मैच खेले हैं, जिनमें तीन में इस टीम को हार मिली है। ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड संवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेला जा रहा है।

RR vs RCB Score:

RCB- 183/3 (20)

RR- 189/4 (19.1 over)

Hetmyer- 11

Butler – 100

RR vs RCB Updates:

23:05: जोस बटलर ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया और साथ ही राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से जीत दिलाई। बटलर ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए और अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए।

4th Wicket: राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका लगा है, धुर्व जुरेल महज 2 रन बनाकर टोप्ले का शिकार हुए।

3rd Wicket: रियान पराग के रूप में राजस्थान को तीसरा झटका लगा, पराग 4 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच कोहली ने लपका।

2nd Wicket: संजू सैमसन के रूप में राजस्थान को दूसरा झटका लगा, सिराज ने उन्हें बॉउंड्री पर कैच आउट कराया, 42 गेंदों पर बनाए 69 रन।

Samson 50: संजू सैमसन ने 33 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। राजस्थान रॉयल्स जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

Butler 50 – आईपीएल के अपने 100 वें मैच में जोस बटलर ने 30 गेंदों पर पचास रन पुरे किए।

10:03: बटलर 43 और सैमसन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। ये दोनों बल्लेबाज अगर कुछ देर और टिके रहे तो मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ लेंगे। आरसीबी को एक विकेट की जरूरत है।

9:54: पावरप्ले खत्म, राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवर के बाद 54 रन बनाकर एक विकेट खोया। बटलर 39 और सैमसन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

1st Wicket: यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पहले ही ओवर में टोप्ले का शिकार बने।

9:11: विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाए। कोहली ने 72 गेंदों पर 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के जमाए।

Virat 100: विराट कोहली ने अपना आठवां आईपीएल शतक पूरा किया। कोहली ने 69 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है।

3rd Wicket: सौरव चौहान 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट

8:51: विराट कोहली ने अर्धशतक के बाद से स्पीड पकड़ी है और अब शतक के करीब हैं। वह 16 ओवर के बाद 87 रन बनाकर खेल रहे हैं।

2nd Wicket: फाफ के बाद मैक्सवेल कुछ कमाल नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर बर्गर की गेंद पर बोल्ड होकर लौट गए।

1st Wicket: आउट, पिछले गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद अगली ही गेंद पर फाफ ड्यूप्लेसिस जोस बटलर द्वारा लपके गए। उन्होंने 33 गेंदों पर 44 रन बनाए थे।

8:17: विराट कोहली ने आईपीएल की अपनी 53वीं फिफ्टी पूरी की। कोहली की फिफ्टी 39 गेंदों के बाद आई।

8:08: फाफ और कोहली की जोड़ी ने इस सीजन की पहली अर्धशतकीय साझेदारी निभाई है। 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 79/0

7:55: पॉवरप्ले खत्म, कोहली 32 और फाफ ड्यूप्लेसिस 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और आरसीबी ने बिना विकेट खोए 53 रन बनाए।

7:45: नांद्रे बर्गर ने अपने दो ओवर में 26 रन दिए हैं। कोहली 24 और फाफ 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:42: दूसरे ओवर में नांद्रे बर्गर 13 ओवर दिए और कोहली 10 और फाफ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:36: मैच के पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने 8 रन दिए। कोहली 2 और फाफ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

7:28: कोहली और फाफ की जोड़ी क्रीज पर, मैच हुआ शुरू

7:10: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

7:09: राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

7:00: Toss- संजू सैमसन ने टॉस जीता और आरसीबी के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

6:44: विराट कोहली आज आरआर के खिलाफ 110 रन बना लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। इसके बाद किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 8000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे।

6:27: आरसीबी की संभावित इलेवन

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

6:26: राजस्थान रॉयल्स की संभावित इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट। [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट – शुभम दुबे

6:24: राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आईपीएल में अभी तक 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। आरसीबी ने 15 जबकि आरआर ने 12 मैच जीते हैं। तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। ऐसे में इस मुकाबले में कड़ी टक्क्र देखने को मिल सकती है।

RR vs RCB Teams

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई , कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्ज़ारी जोसेफ, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन , शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, टॉम कोहलर-कैडमोर, केशव महाराज, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा।

Editors pick