Cricket
“2 साल पहले मैं अनसोल्ड था और अब…”, संदीप शर्मा का बयान जीत लेगा दिल

“2 साल पहले मैं अनसोल्ड था और अब…”, संदीप शर्मा का बयान जीत लेगा दिल

RR vs MI
RR vs MI IPL 2024: संदीप शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच बने, उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 18 रन दिए और 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया। 180 रनों का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतकीय पारी खेली। इससे पहले संदीप शर्मा ने 5 विकेट चटकाकर मुंबई इंडियंस के टॉप आर्डर को धराशाई किया। संदीप शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। अवार्ड जीतने के बाद शर्मा ने कहा कि उनके लिए अब हर मैच एक बोनस की तरह है।

संदीप शर्मा ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को पॉवरप्ले में आउट किया। इसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा, टिम डेविड और गेराल्ड कोएट्जी का विकेट चटकाया।

RR vs MI: मेरे लिए हर मैच बोनस- Sandeep Sharma

प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड लेने के बाद संदीप शर्मा ने कहा, “परसों फिट हो गया तो फिटनेस के बाद मेरा पहला मैच है। यहां पिच धीमी थी और गेंद नीचे रह रही थी तो मेरी योजना कटर गेंद डालने की थी मैं इसमें सफल भी रहा। अगर आप अंतिम ओवरों में गेंदबाजी कर रहे हैं तो बड़ा दिल रखना होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “इस आईपीएल में गेंदबाज जोश में हैं। 2 साल पहले मैं अनसोल्ड था और बतौर रिप्लेसमेंट बनकर आईपीएल में आया तो इसलिए हर मैच को मैं बोनस के तौर पर ले रहा हूं।”

RR vs MI: 9 विकेट से जीती राजस्थान रॉयल्स

180 के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 18.4 में पूरा कर 9 विकेट से जीत दर्ज की। यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 104 रन बनाए। जोस बटलर ने 35 और संजू सैमसन ने नाबाद 38 रन बनाए। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के 14 अंक हो गए हैं और एक जीत के साथ वह प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेंगे।

Editors pick