Cricket
आईपीएल मैच में दो साल बाद विराट कोहली बने कप्तान, जानिए कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड्स

आईपीएल मैच में दो साल बाद विराट कोहली बने कप्तान, जानिए कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड्स

आईपीएल मैच में दो साल बाद विराट कोहली बने कप्तान, जानिए कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड्स
मोहाली के आएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में आरसीबी और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल, पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले के लिए आरसीबी की कप्तानी फाफ नहीं […]

मोहाली के आएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले में आरसीबी और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दरअसल, पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले के लिए आरसीबी की कप्तानी फाफ नहीं बल्कि विराट कोहली निभा रहे हैं। बतौर कप्तान कोहली को देखकर फैंस गदगद हो गए। दरअसल बता दें कि कोहली 2 साल बाद टीम की कप्तानी संभालती दिखे।

आईपीएल मैच में दो साल बाद विराट कोहली बने कप्तान, जानिए कोहली के कप्तानी रिकार्ड्स
आईपीएल मैच में दो साल बाद विराट कोहली बने कप्तान, जानिए कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड्स

विराट कोहली ने आज से दो साल पहले आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। जिसके बाद फाफ डुप्लेसिस को कप्तान नियुक्त किया गया। फिलहाल, कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले से फैंस बिलकुल भी खुश नहीं थे। उन्होंने 11 सीजन तक लगातार टीम की कप्तानी की थी। हालांकि, टीम को अभी तक एक भी खिताब नसीन नहीं हुआ।

‘खिताब जीतने का सपना बरकरार’

2008 से 2022 तक टीम का प्रदर्शन कभी काबिले तारीफ रहा तो कभी टीम ने निराश भी किया लेकिन कई बार प्लेऑफ की दौड़ तक पहुंचने के बाद वो खिताब से कोसो दूर रहीं। विराट कोहली ने 141 आईपीएल मुकाबलों में आरसीबी की कप्तानी की थी। इस दौरान उनके नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने कप्तान के तौर पर आरसीबी के लिए 4.881 रन बनाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by InsideSport (@insidesportnews)

महज 22 साल की उम्र में आरसीबी की कप्तानी संभालने वाले कोहली आईपीएल में सबसे कम उम्र के कप्तान हुए जिन्होंने ये रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। आईपीएल 2011 में डेनियल विटोरी की गैरमौजूदगी में कोहली ने तीन मैचों के लिए आरसीबी की कप्तानी और आईपीएल इतिहास में सहसे कम उम्र के कप्तान का रिकॉर्ड बनाया।

IPL में विराट कोहली की कप्तानी रिकॉर्ड्स

हालांकि, कोहली 11 सीजन ही कप्तानी कर पाए उसके बाद उन्होंने साल 2021 में उन्होंने ना सिर्फ नेशनल टीम से कप्तानी के पद को छोड़ा बल्कि आरसीबी के कप्तानी के पद को भी छोड़ दिया। इस दौरान उनकी कप्तानी में टीम ने 141 मुकाबले खेले जिसमें से 64 जीत जबकि 69 मुकाबले हारे जबकि 3 मुकाबले टाई और 4 एनआर भी रहे।

विराट कोहली कप्तानी रिकॉर्ड

आईपीएल: मैच: 141, जीत: 64, हार: 69, टाई: 3, एनआर: 4,

वनडे: मैट: 95, जीत: 65, हार: 27, टाई: 1, एनआर: 2

टेस्ट: मैट: 68, जीत: 40, हार: 17, ड्रा: 11

T20I: मैट: 50, जीत: 30, हार: 16, टाई: 2, एनआर: 2

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick