Cricket
RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जोस हेजलवुड की वापसी, केकेआर के खिलाफ खेल सकते हैं मुकाबला

RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जोस हेजलवुड की वापसी, केकेआर के खिलाफ खेल सकते हैं मुकाबला

RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जोस हेजलवुड की वापसी, केकेआर के खिलाफ खेल सकते हैं मुकाबला
आरसीबी के लिए अच्छी खबर है। दरअसल टीम के बेहतरीन गेंदबाज जोस हेजलवुड (Josh Hazlehood) के 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के खिलाफ खेलने की संभावना है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आईपीएल (IPL) 2023 के पहले भाग में आरसीबी के लिए चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब […]

आरसीबी के लिए अच्छी खबर है। दरअसल टीम के बेहतरीन गेंदबाज जोस हेजलवुड (Josh Hazlehood) के 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के खिलाफ खेलने की संभावना है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आईपीएल (IPL) 2023 के पहले भाग में आरसीबी के लिए चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब 33 वर्षीय गेंदबाज ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो केकेआर के खिलाफ खेल सकते हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स ने हेजलवुड को लेकर अपडेट शेयर किया है।

वहीं आरसीबी की गेंदबाजी विभाग में हेजलवुड का जुड़ना वाकई टीम के लिए शानदार मौका है। हेजलवुड के आने से टीम में डेथ बॉलिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। आरसीबी ने अब तक खेले गए सात मुकाबलों में 2 मौकों पर उनके गेदंबाज विपक्षी टीम का स्कर 200 तक रोकने में असफल रहे हैं। डेथ ओवरों में हेजलवुड के दो अहम ओवर इस समस्या का समाधान करने में सक्षण होने चाहिए। आऱसीबी के तेज गेंदबाज पिछले आईपीएल सीजन में असाधारण थे उन्होंने 12 मुकाबलों में 8 रन प्रति ओवर की इकॉनोमी रेट से 20 विकेट चटकाए थे।

मोहम्मद सिराज अच्छी लय में हैं। इसके साथ ही हेजलवुड का साथ मिलने से उन्हें एक मजबूत गेंदबाजी संयोजन बनाने की कोशिश करेंगे और आरसीबी को आईपीएल के दूसरे भाग के दौरान कुछ निरंतरता खोजने में मदद करेंगे।

वहीं हेजलवुड की जगह डेविड विली को टीम में मौका मिल रहा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने आरसीबी के लिए सीमित मौकों में अच्छी गेंदबाजी की है। विली ने आरसीबी के लिए तीन मैचों में 6 की इकॉनोमी रेट से तीन विकटे लिए हैं। जबकि आरसीबी द्वारा फाफ डु प्लेसिस, ग्ने मैक्सवेल और वानिन्दु हसरंगा को छोड़ने की संभावना नहीं है। विली ही एक मात्र विकल्प हैं हेजलवुड की जगह भरने के लिए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick