Cricket
IND vs ENG: ‘ज्यादा टर्न नहीं था इसीलिए…’ गिल ने क्रीज पर चल रही मानसिकता का किया खुलासा

IND vs ENG: ‘ज्यादा टर्न नहीं था इसीलिए…’ गिल ने क्रीज पर चल रही मानसिकता का किया खुलासा

शुभमन गिल और ध्रुव जुरैल की आखिर में हुई साझेदारी से भारत ने कमाल की जीत दर्ज कर ली और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।

IND vs ENG Shubman Gill: भारत ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह ऐतिहासिक जीत है, जिन्होंने विश्व में पहली बार बैजबॉल रणनीति को मात दी है। लेकिन इसके पीछे भारतीय युवाओं का सबसे बड़ा हाथ है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरैल ने मुकाबले में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा को बखूबी दिखाया। गिल (52) ने आखिरी पारी में जुरैल (39) के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की।

बैजबॉल के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद शुभमन गिल ने क्रीज पर चल रही अपनी मानसिकता के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्रीज पर बाउंड्री से ज्यादा सिंगल चुराने पर ध्यान दिया और मेडल ओवर नहीं देने की कोशिश की।

गिल ने कहा, “पहली पारी में गेंद ज्यादा टर्न नहीं कर रही थी और इसलिए मैंने अपने पैरों का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन दूसरी पारी में मैंने अपने पैरों का इस्तेमाल करके एलबीडब्ल्यू को समीकरण से बाहर करने का फैसला किया।”

आखिर में चल रही मानसिकता के बारे में उन्होंने कहा, “वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और बाउंड्री बचा रहे थे। मेडल ओवर नहीं देना और सिंगल चुराना यही मानसिकता थी।”

यह भी देखेंः ‘हमारी युवा टीम..’, विराट कोहली ने भारत की इंग्लैंड पर सीरीज जीत को लेकर किया ट्वीट

दूसरी पारी में 90 रन बनाने वाले ध्रुव जुरैल ने गिल के साथ आखिर में कमाल का तालमेल बैठाया और अच्छी साझेदारी की। गिल ने जुरैल और उनकी हुई बातचीत के बारे में भी बताया है। उन्होंने बताते हुए कहा, “उन्होंने हम पर दबाव डाला, लेकिन हमारे सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दी, कुछ विकेट गंवाने से दबाव आ गया। लेकिन जुरेल ने आकर दबाव हटा दिया। मैंने उनसे (जुरेल) कहा कि आपने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और उसी मानसिकता के साथ, ऑफ स्पिनर को खेलने के लिए पैरों का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। जिस तरह से वह उतरे और खेले वह खूबसूरत था।”

Editors pick