Cricket
बाबर आजम एंड कंपनी को नही मिलेगा बीफ, सामने आया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मेन्यू

बाबर आजम एंड कंपनी को नही मिलेगा बीफ, सामने आया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मेन्यू

वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम को नहीं मिलेगा बीफ, देखें मेन्यू
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बीफ खाने को नहीं मिलेगा। टीम के मेन्यू का भी खुलासा हुआ है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आ चुकी है, जहां बाबर आजम (Babar Azam) एंड कपंनी का बेहद शानादर तरह से स्वागत हुआ है। ऐसे में टीम ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेल लिया है। लेकिन वॉर्म-अप मैच से पहले टीम के मेन्यू का खुलासा हो गया है और भारत में टीम को बीफ खाने को नहीं मिलेगा। चलिए पाकिस्तान का मेन्यू देखते हैं।

पीटीआई के अनुसार भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के लिए कोई बीफ उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि पाकिस्तान को प्रोटीन की खुराक चिकन, मटन और मछली से मिलेगी। टीम के डाइट चार्ट में ग्रिल्ड लैंब चॉप्स, मटन करी, बेहद लोकप्रिय बटर चिकन और ग्रिल्ड मछली शामिल हैं। इसके अलावा कार्बोहाइड्रेट के लिए टीम ने उबले हुए बासमती चावल, बोलोग्नीज सॉस में स्पेगेटी और वेज पुलाव का अनुरोध किया है। टीम के मेन्यू में फेमस हैदराबादी बिरयानी भी है।

दो अभ्यास मैच खेलेगी पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म अप मैच खेलने हैं, जिसमें से पाक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेल लिया है और टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को भिड़ेगी।

पाकिस्तान की फुल टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

पाकिस्तान का शेड्यूल

Match NoDateDayTeam 1Team 2VenueCityTime
Warm-upSep 29शुक्रवारपाकिस्तानन्यूजीलैंडराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियमहैदराबाद2:00 PM
Warm-upOct 3मंगलवारपाकिस्तानऑस्ट्रेलियाराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियमहैदराबाद2:00 PM
2Oct 6शुक्रवारपाकिस्ताननीदरलैंडराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियमहैदराबाद2:00 PM
9Oct 10मंगलवारपाकिस्तानश्रीलंकाराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियमहैदराबाद2:00 PM
13Oct 14शनिवारभारतपाकिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियनअबदाबाद2:00 PM
18Oct 20शुक्रवारऑस्ट्रेलियापाकिस्तानएम चिदंबरम स्टेडियमबेंगलुरु2:00 PM
22Oct 23सोमवारपाकिस्तानअफगानिस्तानएम चिदंबरम स्टेडियमचेन्नई2:00 PM
26Oct 27शुक्रवारपाकिस्तानसाउथ अफ्रीकाएम चिदंबरम स्टेडियमचेन्नई2:00 PM
31Oct 31मंगलवारपाकिस्तानबांग्लादेशईडन गार्डनकोलकाता2:00 PM
35Nov 4शनिवारन्यूजीलैंडपाकिस्तानएम चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु10:30 AM
45Nov 11शनिवारइंग्लैंडपाकिस्तानईडन गार्डनकोलकाता2:00 PM

Editors pick