Cricket
KKR vs RCB Highlights: आखिरी गेंद पर केकेआर महज 1 रनों के अंतर से जीता

KKR vs RCB Highlights: आखिरी गेंद पर केकेआर महज 1 रनों के अंतर से जीता

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आखिरी गेंद तक चले मैच में 1 रनों से हराकर जीत दर्ज कर ली है।

KKR vs RCB Highlights: आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को महज 1 रनों के अंतर से हरा दिया है। आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में यह लगातार छठी हार है, जबकि कुल 7 मैंच वे गंवा चुके हैं।

ईडन गार्डंस में हुए मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने घातक शुरूआत दी। सॉल्ट ने महज 14 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। जबकि, दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन महज 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद मध्यक्रम में उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में 24 रन और आखिर में रमनदीप सिंह ने 9 गेंदों में 24 रन जड़ दिए। आंद्रे रसेल ने 27 रनों का सहयोग दिया। इसकी बदौलत केकेआर ने 222/6 का स्कोर खड़ा किया।

आरसीबी के लिए कैमरून ग्रीन और यश दयाल ने 2-2 विकेट लिए। जबकि, सिराज और फर्ग्यूसन को 1-1 विकेट मिला।

RCB के लिए विल जैक्स और पाटीदार ने जमाई फिफ्टी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह 7 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रन बनाकर लौट गए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (7) के सस्ते में लौटने के बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जैक्स ने 32 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 और पाटीदार ने 23 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए।

इसके बाद मध्यक्रम में सुयश प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक ने 18-18 गेंदों में क्रमशः 24 और 25 रन बनाए। आखिरी । ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रनों दरकार थी, उस समय कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क पर लगातार 2 छक्के जड़ दिए। कर्ण ने 7 गेंदों में 20 रन बनाए। आखिरी गेंद पर फर्ग्यूसन के स्ट्राइक पर रहते हुए जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी। लेकिन दूसरा रन दौड़ते समय लोकी रन आउट हो गए और केकेआर ने 1 रन से मैच जीत लिया।

केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 3 विकट झटके, जबकि हर्षित राणा और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए। स्टार्क और वरुण को 1-1 विकेट मिला।

KKR vs RCB Live Score

KKR – 222/6 (20 Over)

RCB- 221/10 (20)

सिराजः 0

KKR vs RCB Live Updates:

7:41: आरसीबी को आखिरी गेंद पर 3 रनों की दरकार थी। फर्ग्यूसन ने स्टार्क की गेंद पर दो रन लेने की कोशिश की लेकिन क्रीज पर वपिस लौटते समय रन आउट हो गए।

7:39: आखिरी ओवर में आरसीबी को बड़ा झटका। लगातार 2 छक्के जड़ने के बाद कर्ण शर्मा मिचेल स्टार्क की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे। आरसीबी का 9वां विकेट गिरा।

7:30: दिनेश कार्तिक का 19वें ओवर में विकेट गिरा। रसेल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सॉल्ट के हाथों में कैच थमा बैठे कार्तिक। 18 गेंदों में 25 रन बनाकर लौटे। आरसीबी को अब आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार।

7:20: प्रभुदेसाई के रूप में आरसीबी को सातवां झटका लगा है। हर्षित राणा ने सुयश को बाउंड्री पर रघुवंशी के हाथों कैच कराया। 18 गेंदों में 24 रन बनाकर लौटे।

7:19: आरसीबी को अब जीतने के लिए 18 गेंदों में 37 रनों की जरूरत है। क्रीज पर अभी दिनेश कार्तिक और सुयश प्रभुदेसाई टिके हुए हैं। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों को रनों की गति बढ़ाने की जरूरत है।

6:54: नारायण ने ओवर का दूसरा विकेट खुद कैच लपक कर चटका दिया है। उन्होंने महिपाल लोमरोर को 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

6:51: कैमरुन ग्रीन को सुनील नारायण ने महज 6 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया है। लंबा शॉट खेलने की कोशिश में ग्रीन रमनदीप सिंह को बाउंड्री पर कैच दे बैठे।

6:46: आंद्रे रसेल ने अब रजत पाटीदार को भी पवेलियन लौटा दिया है। शानदार साझेदारी का अंत हुआ। पाटीदार के शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बल्ले का किनारा लगकर गेंद हवा में उछली और हर्षित राणा ने आसान कैच लपक लिया। 23 गेंदों में 52 रन बनाकर पाटीदार लौटे।

6:43: आरसीबी को झटका। विल जैक्स 55 रन बनाकर लौट गए हैं। रसेल की गेंद पर उन्होंने बाउंड्री पर खड़े रघुवंशी को कैच थमा दिया।

6:42: रजत पाटीदार ने 21 गेंदों में 52 रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। नारायण की गेंद पर छक्का जड़कर पाटीदार ने फिफ्टी पूरी की।

6:34: रजत पाटीदार ने भी गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी है। पाटीदार ने सुयश शर्मा के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगातार जड़ दिया है।

6:32: विल जैक्स ने 29 गेंदों में 53 रन जड़ते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने फिफ्टी पूरी की।

6:16: विल जैक्स अपने हाथ खोल लिए हैं। उन्होंने मिचेल स्टार्क के ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़ दिया है।

6:09: आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा। फाफ डु प्लेसिस को वरुण चक्रवर्ती ने वेेंक्टेश अय्यर के हाथों कैच करार पवेलियन भेज दिया है। फाफ महज 7 रन ही बना सके।

5:59: आरसीबी को बड़ा झटका। विराट कोहली को हर्षित राणा ने पवेलियन भेज दिया है। गेंदबाजी करते हुए राणा ने उनका कैच लपका।

5:54: विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं। कोहली ने स्टार्क पर छक्का जड़ते हुए 6 गेंदों में 18 रन पूरे कर लिए हैं।

5:30: श्रेयस और के 50 और फिल साल्ट के तेज 48 रनो के दम पर केकेआर ने बेंगलुरु के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा है।

केकेआर के 200 रन: रमनदीप ने सिराज की गेंद पर दो छक्के और चौका लगाकर रनगति बढ़ाई है। केकेआर के 200 रन भी पूरे हो चुके हैं।

अय्यर की फिफ्टी: कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने यश दयाल के ओवर में एक छक्का और चौका लगाकर यह मुकाम हासिल किया।

5:00: 16 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं। आंद्रे रसेल 6 और श्रेयस अय्यर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पांचवा विकेट: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांचवां विकेट गंवा दिया है। अच्छी लय में नजर आ रहे रिंकू सिंह लॉकी फर्गुसन का शिकार बन गए हैं।

चौथा विकेट: गेंदबाजी करने आए कैमरन ग्रीन ने वेंकटेश अय्यर को चलता कर दिया। उन्होंने वेंकटेश को लोमरोर के हाथों कैच कराया।

तीसरा विकेट: यश दयाल ने अंगकृश रघुवंशी को चलता किया। रघुवंशी का कैच ग्रेन ने लपका, वह महज 3 रन ही बना सके। श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं।

दूसरा विकेट: सुनील नारायण के रूप में केकेआर को दूसरा झटका लगा। वह 10 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने।

पहला विकेट: अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से आरसीबी की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा रहे फिल साल्ट 14 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए।

3 over: फिल साल्ट 20 और सुनील नारायण 4 रन बनाकर खेल रहे हैं, केकेआर का स्कोर 27/0

3:38: यश दयाल के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद नारायण के पेअर पर लगी, ये एक सटीक यॉर्कर थी। कुछ देर के लिए मैच रुका।

1st Over: फिल साल्ट और सुनील नारायण की जोड़ी क्रीज पर, पहले ओवर में सिराज ने 12 रन दिए। साल्ट 10 और नारायण 0 पर खेल रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सब्स्टीट्यूट: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

Toss: आरसीबी के कप्तान फाफ ड्यूप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

2:31: भीषण गर्मी की वजह से आज मैच में परिस्थितियां थोड़ी खराब होंगी। कोलकाता में इस समय लू चल रही और ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

2:46: Head To Head: कोलकाता और बेंगलुरु दोनों ही आईपीएल में अभी तक कुल 33 बार आमने -सामने आई हैं, जिसमें 19 मैच केकेआर और 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा। मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, विजयकुमार विशाक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, सुयश प्रभुदेसाई , स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, आकाश दीप, राजन कुमार, टॉम कुरेन, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, कैमरून ग्रीन, मनोज भंडागे, हिमांशु शर्मा

Editors pick