Cricket
‘मैनें ऐसा कभी नहीं देखा’, हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग पर केविन पीटरसन ने कसा तंज

‘मैनें ऐसा कभी नहीं देखा’, हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग पर केविन पीटरसन ने कसा तंज

हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग पर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने कसा तंज
केविन पीटरसन ने भी हार्दिक पांड्या पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने भारत में ऐसा पहली बार देखा।

GT vs MI: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कप्तानी में डेब्यू करने वाले हार्दिक पंड्या को फैंस ने बुरी तरह से नजरअंदाज किया। हार्दिक पांड्या के मैदान पर उतरते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी। इस माहौल को देख इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी हार्दिक पांड्या पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने भारत में ऐसा पहली बार देखा।

अहमदाबाद में हार्दिक के खिलाफ हुई हूटिंग

एमआई के नए कप्तान पंड्या जब टॉस के लिए बाहर आए तो फैंस ने उनका मजाक उड़ाया, जबकि पूरे स्टेडियम में ‘रोहित रोहित’ (पूर्व कप्तान रोहित शर्मा) के नारे गूंज रहे थे। टॉस के दौरान जब रवि शास्त्री ने कप्तानों का परिचय कराया तो फैंस ने पांड्या के खिलाफ जमकर हूटिंग की। टॉस जीतने के बाद भी जब उन्होंने बोलना शुरू किया तब भी फैंस नहीं रुके। यहां तक कि मैच के दौरान जब-जब हार्दिक पांड्या का नाम बोला जाता, तब-तब फैंस हूटिंग शुरू कर देते थे।

पीटरसन ने देखा ऐसा पहली बार

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर केविन पीटरसन ने भीड़ की प्रतिक्रिया देखकर हैरानी जताई और कहा कि उन्होंने पहले कभी किसी भारतीय खिलाड़ी के प्रति भारतीय फैंस को ऐसा व्यवहार करते नहीं देखा।

पीटरसन ने ऑन एयर कहा, “मैंने कभी किसी भारतीय फैंस को भारतीय खिलाड़ी को इस तरह से परेशान होते नहीं देखा, जैसे वे यहां अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या को परेशान कर रहे हैं। यह एक दुर्लभ घटना है।”

Editors pick