Cricket
Is RCB Out of IPL 2024: आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई आरसीबी?

Is RCB Out of IPL 2024: आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई आरसीबी?

IPL 2024 में खराब प्रदर्शन के बीच पार्टी में पहुंचे RCB टीम के खिलाड़ी, फैंस ने की आलोचना
Is RCB Out of IPL 2024: रविवार को आरसीबी केकेआर के हाथों रोमांचक मैच में 1 रन से हार गई। अब क्या टीम IPL 2024 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार को हुए एक रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हार गई। ये मैच कभी केकेआर के पक्ष में तो कभी आरसीबी के पक्ष में जा रहा था, बेहद करीब आकर आरसीबी एक और मैच हार गई और इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म होने लगी है, लेकिन क्या टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है? तो इसका जवाब स्पष्ट तो नहीं है लेकिन अगर यहां से टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो कोई चमत्कार ही होगा क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।

केकेआर के खिलाफ रविवार को हुआ मैच आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 8वां मैच था और 7वीं हार। अभी तक सिर्फ आरसीबी 1 मैच जीत पाई है। टीम का नेट रन रेट माइनस (-1.046) है, उसके 2 अंक हैं और वह अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।

Is RCB Out of IPL 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन यहां से उसकी राह बहुत बहुत मुश्किल हो गई है। इससे पहले हर सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों को कम से कम 7 मैच जीतने पड़े हैं। अब आरसीबी के 6 मैच बचे हुए हैं और यहां से वह सभी मैच जीतती है तो उसकी इस सीजन 7 जीत होगी। जिस तरह उसका प्रदर्शन अभी तक रहा है, उससे लगता नहीं है कि वह सभी 6 मैच जीत पाएगी। खैर, ऐसा होने पर भी वह प्लेऑफ में जगह बना पाएगी, उसकी संभावना बहुत कम होगी।

अभी तक आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ कि 6 मैच जीतने वाली टीम भी आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची हो, कभी भी कोई भी टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची तो उसने कम से कम 7 मैच जीते हैं। इस लिहाज से तो अगर कोई मानता है कि आरसीबी अभी भी आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच जाएगी तो वह आरसीबी का बड़ा फैन ही होगा।

Editors pick