Cricket
IPL 2024: विराट कोहली ने सुरेश रैना को भी पछाड़ा, कैच के मामले में बने महारथी

IPL 2024: विराट कोहली ने सुरेश रैना को भी पछाड़ा, कैच के मामले में बने महारथी

RCB vs PBKS मैच में विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली। साथ ही फील्डिंग में 2 कैच भी लपके।

IPL 2024 Virat Kohli: आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में 49 गेंदों में 77 रनों की घातक पारी खेली। कोहली ने टी20 में इस पारी के जरिए आलोचकों को बल्ले से जवाब दिया है। इसके अलावा शीर्ष बल्लेबाज ने फील्डिंग में भी एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले में विराट कोहली ने कमाल की फील्डिंग दिखाई। इस दौरान उन्हांने कुल 2 कैच लपके। विराट ने पंजाब के कप्तान शिखर धवन और सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो का कैच पकड़कर पवेलियन भेजा। इसके साथ विराट टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना के नाम था। अपनी शानदार फील्डिंग स्किल्स के लिए पहचाने जाने वाले रैना ने सबसे छोटे फॉर्मेट में 225 पारियों में कुल 172 कैच पकड़े हैं। विराट अभी तक उनकी बराबरी पर थे, लेकिन बीती शाम (25 मार्च) हुए मैच में उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी देखेंः MI के लिए दूसरा IPL 2024 मैच भी नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, NCA से नहीं मिली मंजूरी

यह भी देखेंः पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कोहली जैसा कोई नहीं, इस महान खिलाडी से की तुलना

यह भी देखेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, पर्थ करेगा पहले IND vs AUS टेस्ट की मेजबानी

विराट ने 375 पारियों में यह कैच पूरे किए हैं। इसी के साथ अभी उनका बेहतर प्रदर्शन बल्ले और फील्डिंग दोनों में जारी है।

टी20 में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय

  • 176- विराट कोहली
  • 172- सुरेश रैना
  • 167- रोहित शर्मा
  • 146- मनीष पांडे
  • 136- सूर्यकुमार यादव

Editors pick