Cricket
‘रोहित शर्मा का हाथ…’ MI के पूर्व कप्तान को लेकर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

‘रोहित शर्मा का हाथ…’ MI के पूर्व कप्तान को लेकर हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

Rohit Sharma Hardik Pandya
Hardik Pandya on Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उनसे रोहित से जुड़ा सवाल पूछा गया।

हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के नए कप्तान होंगे, हालांकि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी अभी भी टीम में शामिल है। जब से रोहित को कप्तानी से हटाकर हार्दिक को ये जिम्मेदारी दी है, तब से उन्हें और फ्रेंचाइजी को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। कोई इसे हार्दिक का घमंड मान रहे हैं तो कई मानते हैं कि फ्रेंचाइजी ने रोहित के साथ अच्छा नहीं किया। खैर, अब जो हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को लेकर कहा है उससे मुंबई और रोहित के फैंस खुश हो जाएंगे।

सोमवार को हार्दिक पांड्या ने प्रेस कांफ्रेंस की, इसमें उनसे कई सवाल पूछे गए। रोहित शर्मा से जुड़ा सवाल लाजमी था और उन्हें भी पता होगा कि ये सवाल जरूर आएगा। रोहित को लेकर हार्दिक ने कहा कि वह कप्तान नहीं हैं तो क्या लेकिन मुझे उनकी जरुरत होगी और वह मेरे लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

हार्दिक पांड्या ने कहा, “यह कुछ अलग नहीं होगा क्योंकि अगर मुझे उनकी मदद की ज़रूरत होगी तो रोहित शर्मा हमेशा मेरी मदद के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही रोहित शर्मा के भारतीय कप्तान होने से मुझे मदद मिलती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने सबकुछ हासिल कर लिया है।”

यह भी देखेंGT ने जोरो-शोरों से किया नए कप्तान का स्वागत, गिल IPL 2024 से पहले टीम से जुड़े

Rohit Sharma का हाथ मेरे कंधों पर होगा- Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस ने उनकी कप्तानी में काफी कुछ हासिल किया। इसके बाद जहां से रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टीम को छोड़ा है, वहां से आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा ने जो शुरू किया है उसे आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी मेरी ही होगी। मुझे पता है कि पूरे सीज़न में उसका हाथ मेरे कंधे पर रहेगा।”

मुंबई इंडियंस का पहला मैच गुजरात टाइटंस के साथ

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच गुजरात टाइटंस के साथ होगा। हार्दिक पांड्या इससे पहले गुजरात के ही कप्तान थे। ये मैच रोमांचक होगा जब हार्दिक अपनी पूर्व टीम के खिलाफ उतरेंगे, जिसे वह चैंपियन बना चुके हैं।

Editors pick