Cricket
IPL 2024: गौरवशाली इतिहास दोहराएगी KKR? गंभीर-अय्यर कैसे करेंगे चुनौतियां पार

IPL 2024: गौरवशाली इतिहास दोहराएगी KKR? गंभीर-अय्यर कैसे करेंगे चुनौतियां पार

केकेआर को 2 बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर की बतौर मेंटर वापसी हो चुकी है। अब उनका लक्ष्य अय्यर एंड कंपनी को तीसरी बार खिताब दिलाना होगा।

आईपीएल 2024 शुरू होने में महज 10 दिन बाकि हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स 2 बार टाइटल अपने नाम कर चुकी है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह प्रदर्शन की लय को बरकरार रखने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इस बार नाइटराइडर्स अपने चैंपियंस वाले पुराने रुतबे को वापिस लाने के लिए बेताब होंगे। टूर्नामेंट से पहले इनसाइडस्पोर्ट ने कोलकाता नाइटराइडर्स की कमजोरियों और ताकत पर नजर डाली है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के ट्रॉफी विजेता कप्तान घर वापसी कर चुके हैं। गौतम गंभीर इस बार केकेआर के लिए मेंटर की भूमिका निभाएंगे। नीलामी में भी फ्रेंचाइजी ने इस बार काफी पैसा लुटाया था।

नाइटराइडर्स ने इस बार अपने पिस विभाग में जान फूंकी है। उन्होंने घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पूरे 24.75 करोड़ रूपयों में खरीदा।

केकेआर अपना आईपीएल का अभियान 23 मार्च से शुरू करने जा रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। जहां उनका लक्ष्य लीग के शुरूआती दौर से ही मजबूती हासिल करना होगा।

SWOT Analysis: क्या है KKR की ताकत और कमजोरी?

बल्लेबाजी – टीम के पास बल्लेबाजी लाइनअप में किसी तरह की कमी नजर नहीं आती है। उनके पास मजबूत बल्लेबाजों की टीम है। फिर चाहें वह भारतीय खिलाड़ी हों या विदेशी। केकेआर के पास अक्रामक बल्लेबाजी क्रम मौजूद है, जो बखूबी जानते हैं कि गेंद को कब और कहां हिट करना है।

उनके पास श्रेयस अय्यर, नितीश राणा और आंद्रे रसेल जैसे पावर हिटर्स मौजूद हैं। साथ ही निचले क्रम में रिंकू सिंह खेल को अविश्वसनीय तरीकों से फिनिश करने का दम रखते हैं। पिछले सीजन में वह यश दयाल के खिलाफ लगातार 5 छक्के जड़ते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाकर यह साबित भी कर चुके हैं।

गेंदबाजी- केकेआर के पास संतुलित गेंदबाजी विभाग मौजूद है। उन्होंने दिसंबर में हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलाई पेसर मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रूपए में खरीदकर इतिहास रच दिया। इसमें कोई दोराय नहीं है कि स्टार्क ही हर्षित राणा और दुष्मंथा चमीरा वाले पेस अटैक की अगुवाई करेंगे।

स्पिन विभाग में सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, वरुण चक्रवर्ती, मुजीब उर रहमान और सुयश शर्मा जैसे किफायती गेंदबाजी टीम को मजबूती देते हैं।

केकेआर का एक्स-फैक्टर

केकेआर का एक्स फैक्टर उनके पास मौजूद ऑलराउंडर और मैच फिनिशर खिलाड़ी हैं। फिर चाहे वह सुनील नरेन हों, आंद्रे रसेल या शाकिब अल हसन। टीम उनके बल पर कड़ी टक्कर देने का दम रखती है।

केकेआर की कमजोरी

लय को बरकरार रखना – केकेआर में कोई कमजोरी नजर आती है, तो वो है उनकी लय। टीम प्रदर्शन या जीत की लय को बरकरार रखने में नाकाम रही है। अच्छा खेलने के बावजूद वे जीतने की स्थिति से भी मैच हार सकते हैं।

टीम की एक और बड़ी खामी खराब दौर से उबरने में नाकाम होना है। खराब प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास टूट जाता है, जिसके बाद आगे क्या करना है, इस बारे में असमंजस की स्थिति बनी रहती है।

नेतृत्व की कमी– कोलकाता की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। बेशक अय्यर एक अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन क्या वह अच्छे कप्तान हैं? पिछले साल कमर में चोट होने के चलते वह पूरे सीजन नहीं खेल सके। ऐसे में नीतीश राणा को कमान सौंपी गई, जो अपनी टीम पर नियंत्रण नहीं रख सके और खराब प्रदर्शन जारी रहा।

इसके अलावा, केकेआर ने सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर पूरी तरह से भरोसा टिकाया हुआ है, जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं।

IPL 2024 के लिए KKR का स्क्वॉड

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, दुशमंथा चमीरा, शाकिब अल हसन।

IPL 2024 के लिए केकेआर का शेड्यूल

DATEDayHomeAwayVENUETIME
March 23SATKKRSRHKolkata19:30
March 29FRIRCBKKRBengaluru19:30
April 3WEDDCKKRVizag19:30

Editors pick