Cricket
विराट कोहली ने TATA IPL से जुड़े सवालों के दिए जवाब, इस खिलाड़ी को बताया आईपीएल इतिहास का बेहतरीन ऑलराउंडर

विराट कोहली ने TATA IPL से जुड़े सवालों के दिए जवाब, इस खिलाड़ी को बताया आईपीएल इतिहास का बेहतरीन ऑलराउंडर

विराट कोहली ने TATA IPL से जुड़े सवालों के दिए जवाब, इस खिलाड़ी को बताया आईपीएल इतिहास का बेहतरीन ऑलराउंडर
आईपीएल (IPL) 2023 अपने सफर पर आगे बढ़ता जा रहा है। वहीं अभी तक इसमें कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। तो कई टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो कुछ ने निराश भी किया है। इसी के साथ कुछ ही देर में आईपीएल के 16वें सीजन का 27वां मुकाबला आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स (RCB […]

आईपीएल (IPL) 2023 अपने सफर पर आगे बढ़ता जा रहा है। वहीं अभी तक इसमें कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। तो कई टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है तो कुछ ने निराश भी किया है। इसी के साथ कुछ ही देर में आईपीएल के 16वें सीजन का 27वां मुकाबला आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में एक बार फिर आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार बल्लेबाजी कर फैंस का मनोरंजन करते आएंगे। फिलहाल उससे पहले विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो टाटा आईपीएल से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर का नाम भी लिया है।

बता दें कि, जियो सिनेमा ने 10 सवालों से जुड़ा Q20s करके एक वीडियो शेयर किया। जिसमें कोहली 10 सवालों के जवाब देते नजर आए। इस दौरान उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे गए। जैसे उनके हिसाब से आईपीएल इतिहास में GOAT कौन है? जिसके जवाब में वो एबी डिविलियर्स और लसिथ मलिंगा का नाम लेकर कहते हैं कि इन दोनों में से एक होना चाहिए। साथ ही जब उनसे पूछा जाता है कि उन्हें किस टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने में काफी मजा आता है तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिया।

वहीं इसके साथ ही इस Q20s में उनसे पूछा गया कि आईपीएल इतिहास में उनकी नजर में कौन सा ऑलराउंडर  खिलाड़ी सबसे बेहतरीन है? जिस पर वो किसी भारतीय खिलाड़ी का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी शेन वॉट्सन का नाम लेते हैं।

विराट कोहली ने शेट वाट्सन को बताया आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर
विराट कोहली ने शेट वाट्सन को बताया आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

अब तक हुए 4 मैचों में स्टार बल्लेबाज ने 71.33 की औसत से 214 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। सोमवार को RCB के फैंस को उम्मीद होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट का बल्ला फिर धमाका करे।

फिलहाल, विराट कोहली की टीम ने इस सीजन में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं। जिसमें कोहली ने 71.33 की औसत से 214 रन बनाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है। जबकि विराट कोहली अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 228 मैच खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने 6884 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्हंने 5 शतक के साथ 47 अर्शशतक भी जड़े हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick