Cricket
IND vs SL Test Series: पुनीत बिष्ट ने 2006 रणजी मैच को किया याद, पिता की मौत के बावजूद मैदान पर उतरें थे विराट कोहली

IND vs SL Test Series: पुनीत बिष्ट ने 2006 रणजी मैच को किया याद, पिता की मौत के बावजूद मैदान पर उतरें थे विराट कोहली

IND vs SL Test Series: पुनीत बिष्ट ने 2006 रणजी मैच को किया याद, पिता की मौत के बावजूद मैदान पर उतरें थे विराट कोहली
IND vs SL Test Series: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर पुनीत बिष्ट (Punit Bisht) ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी एक भावुक घटना के बारे में बताया है। उन्होंने 2006 में दिल्ली-कर्नाटक (Delhi vs Karnatak) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच […]

IND vs SL Test Series: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर पुनीत बिष्ट (Punit Bisht) ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी एक भावुक घटना के बारे में बताया है। उन्होंने 2006 में दिल्ली-कर्नाटक (Delhi vs Karnatak) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच के तीसरे दिन की यादों को साझा करते हुए कहा कि मैच के तीसरे दिन जब हम ड्रेसिंग रूम में गए तो 17 वर्षीय कोहली एक कोने में उदास बैठे हुए थे और वहां बैठे सभी की आंखे नम थी। कोहली उस दिन अपने पिता की मृत्यु के बाद भी मैच खेलने आए थे और तब से घरेलू क्रिकेट में लोग उन्हें एक दृढ़ खिलाड़ी के रूप में जानने लगे। कोहली और बिष्ट उस शाम नॉट आउट रहे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IND vs SL Test Series: पिता की मौत के बाद भी मैच खेलने आएं कोहली

बिष्ट ने उस दिन को याद करते हुए कहा कि आधी रात को ब्रेन स्ट्रोक के कारण कोहली के पिता प्रेम कोहली (Prem Kumar) की मौत हो गई थी। मुझे अब भी आश्चर्य होता है कि युवा कोहली ने मैच खेलने के लिए इतनी साहस कहां से जुटाएं। हम सभी उनके पिता की मौत से स्तब्ध थे और कोहली ड्रेसिंग रूम में मैदान पर जाने की तैयारी कर रहे थे। बिष्ट एक समय दिल्ली के प्रमुख विकेटकीपर थे लेकिन अब वे मेघालय के लिए खेलते हैं।

यह भी देखें- IND vs SL: कोहली के 100वें टेस्ट में दर्शकों की ‘नो एंट्री’ से निराश गावस्कर, पूर्व क्रिकेटर बोले- कोविड संक्रमण के मद्देनजर BCCI ने लिया फैसला

कप्तान और कोच ने घर वापस जाने को कहा था

बिष्ट ने कोहली के 100वें टेस्ट से पहले उस घटना को याद करते हुए कहा कि जब वह खेलने आएं तो उनके पिता का अंतिम संस्कार नहीं हुआ था। कप्तान मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) और कोच चेतन शर्मा (Chetan Sharma) सहित दिल्ली टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें घर जाने को कहा लेकिन उन्होंने मैच खेलने का मन बना लिया था। हम हैरान थे कि युवा कोहली इस गम से कैसे निपटेंगे।

IND vs SL Test Series: भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड, जानिए हेड-टू-हेड मुकाबले में किस टीम ने मारी बाजी

IND vs SL Test Series: पिछले 16 वर्षों में कोहली में कुछ नहीं बदला

बिष्ट ने उस मैच में 156 रनों की पारी खेली थी जबकि कोहली ने शानदार 90 रन बनाए थे लेकिन उस दिन एक अलग कहानी लिखी जा रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि कोहली 17 वर्ष की उम्र में जैसे थे आज 33 वर्ष में भी वैसे ही हैं। उन्होंने अपनी मानसिकता नहीं बदली है। कोहली श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च को अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे। बिष्ट को उम्मीद है कि पूर्व कप्तान इस मैच को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick