Cricket
IND vs SL: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज में जीत से टीम इंडिया को 5 बड़े फायदे, हो सकता है एक बड़ा नुकसान

IND vs SL: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज में जीत से टीम इंडिया को 5 बड़े फायदे, हो सकता है एक बड़ा नुकसान

IND vs SL ODI Series: T20 World Cup से पहले सीरीज में जीत से Team India को 5 बड़े फायदे, हो सकता है एक बड़ा नुकसान पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां देखें
IND vs SL ODI Series: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज में जीत से टीम इंडिया को 5 बड़े फायदे, हो सकता है एक बड़ा नुकसान- श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा। […]

IND vs SL ODI Series: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज में जीत से टीम इंडिया को 5 बड़े फायदे, हो सकता है एक बड़ा नुकसान- श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के लिए यह जीत काफी अहम है। इनसाइड स्पोर्ट एनालिसिस InsideSport analysis के मुताबिक, अब तक टीम को 2 मैचों में 5 बड़े फायदे हुए हैं, जबकि एक टेंशन वाली बड़ी बात सामने आई है।

पृथ्वी शॉ का धमाकेदार अंदाज
IND vs SL ODI Series: टीम इंडिया में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला। पहले ही मैच में उन्होंने चौके से खाता खोला और 24 बॉल पर 43 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 9 चौके जमाए थे। यही अंदाज उनका दूसरे मैच में भी बरकरार रहा और उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में 3 चौके जड़ दिए थे।

हालांकि, दूसरे मैच में वे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ही मैच में उनका विस्फोटक अंदाज देखने को मिला। उन्होंने दोनों पारी में यह दिखाया है कि वे टी-20 वर्ल्ड कप में भी विपक्षी टीमों को मुश्किल में डालने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: India Tour of England: Team India के लिए अच्छी खबर, Rishabh Pant डरहम में टीम से जुड़े

ईशान किशन का शानदार आगाज
यंग विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इसी सीरीज से वनडे में डेब्यू किया है। उन्होंने टी-20 की तरह ही वनडे करियर के पहले ही मैच में फिफ्टी लगाई। ईशान ने 42 बॉल पर 59 रन की पारी खेली।

डेब्यू वनडे में ईशान ने सिक्स लगाकर रनों का खाता खोला था। ईशान ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने ईरादे साफ कर दिए हैं।

कुलदीप और चहल की जोड़ी फिर रंग में
काफी समय बाद क्रिकेट फैंस को कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी साथ देखने को मिली। दोनों दिग्गजों ने मिलकर शुरुआती दोनों वनडे में श्रीलंका के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

युजवेंद्र चहल ने दोनों मैच में 20.40 की औसत से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि कुलदीप ने 2 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान कुलदीप का औसत 51.50 का रहा। यह स्पिन जोड़ी टी-20 वर्ल्ड कप में भी कमाल कर सकती है।

बॉलिंग के साथ दीपक चाहर की मैच विनिंग बैटिंग
IND vs SL ODI Series: इंडियन फास्ट बॉलर दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है। साथ ही उन्होंने सीरीज में अपनी बल्लेबाजी के जौहर भी दिखाए हैं। दीपक चाहर की पहले वनडे में बल्लेबाजी नहीं आई, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 82 बॉल पर 69 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

दीपक ने अपनी पारी के बदौलत हारते हुए मैच को जिता दिया। दीपक ने 7 चौके और एक छक्का जड़ा। टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दीपक चाहर ने 8वें नंबर के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। इस नंबर के लिए दीपक की टक्कर शार्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार से रहेगी।

बतौर कोच राहुल द्रविड़ की पहली इंटरनेशनल सीरीज में जीत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में घरेलू क्रिकेटर को मजबूत बनाया है। टीम इंडिया के बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ की पहली इंटरनेशनल सीरीज (IND vs SL ODI Series) में जीत है। द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों को हर हालात में बेहतर बल्लेबाजी करने की कला सिखाई है। यह एक बेहतरीन कोच की निशानी भी है।

ड्रेसिंग रूम में बेहतर माहौल बनाने से लेकर स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी क्रम बदलने तक राहुल द्रविड़ ने शानदार काम किया है। अब क्रिकेट फैंस टी-20 वर्ल्ड कप में भी राहुल द्रविड़ का मार्गदर्शन देखना चाहेंगे।

अंग्रेजी में पढ़ें: IND vs SL ODI Series: 2 Matches, 5 Big gains & 1 huge loss for team India before the T20 World Cup

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन
हार्दिक पंड्या का खराब फॉर्म और उनकी फिटनेस टीम इंडिया के मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बनी हुई है। फैंस के बीच कई तरह के सवाल उठने लगे हैं, जैसे क्या हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं? क्या उनकी चोट पूरी तरह ठीक है? ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कहां हैं?

यदि सीरीज के पहले दो मैच को देखें तो लगता है कि हार्दिक पंड्या अभी इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। पहले मैच में हार्दिक पंड्या बॉल खेलने में कम्फर्टेबल नहीं दिखे। दूसरे मैच में ऐसा लगा, जैसे उनकी पीठ की चोट उभर आई हो। हार्दिक ने दोनों मैच में एक विकेट लिया। रन के मामले में हार्दिक पंड्या सीरीज में खाता भी नहीं खोल सके।

Editors pick