Cricket
IND vs ENG LIVE: ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के कमाल से भारत ने इंग्लैंड में 8 साल बाद जीती वनडे सीरीज: Check IND vs ENG 3rd ODI Higlights

IND vs ENG LIVE: ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के कमाल से भारत ने इंग्लैंड में 8 साल बाद जीती वनडे सीरीज: Check IND vs ENG 3rd ODI Higlights

IND vs ENG LIVE: India beat England 3rd ODI HIGHLIGHTS:रविवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्याणक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात दी और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।पांड्या और पंत ने भारत की इंग्लैंड पर […]

IND vs ENG LIVE: India beat England 3rd ODI HIGHLIGHTS:रविवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्याणक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से मात दी और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।पांड्या और पंत ने भारत की इंग्लैंड पर पांच विकेट की जीत में अहम भुमिका निंभाई। रोहित शर्मा (Rohit Sahrma) ने श्रृंखला-निर्णायक मैच (IND vs ENG 3rd ODI) में एक महत्वपूर्ण टॉस जीता और ओवरकास्ट परिस्थितियों में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत के लिए बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का टीम में ना होना था।  पांड्या और पंत ने भारत की इंग्लैंड पर पांच विकेट की जीत में अहम भुमिका निंभाई।  IND vs ENG की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in 

Batsmen R B 4S 6S SR
Rohit Sharma (C) c JE Root b RJW Topley 17 17 4 0 100.00
Shikhar Dhawan c Jason Roy b RJW Topley 1 3 0 0 33.33
Virat Kohli c Jos Buttler b RJW Topley 17 22 3 0 77.27
Rishabh Pant (WK) Not out 125 114 16 2 109.65
Suryakumar Yadav c Jos Buttler b C Overton 16 28 1 0 57.14
Hardik Pandya c Ben Stokes b Brydon Carse 71 55 10 0 129.09
Ravindra Jadeja Not out 7 14 0 0 50.00
Extra 7 (b 1, w 3, nb 0, lb 3)
Total 261/5 (42.1)
Yet To Bat M ShamiMohammed SirajYuzvendra ChahalPrasidh Krishna
BOWLING O M R W ECON
Reece Topley 7 1 35 3 5.00
David Willey 7 0 58 0 8.29
Brydon Carse 8 0 45 1 5.63
Moeen Ali 8 0 33 0 4.13
Craig Overton 8 0 54 1 6.75
Ben Stokes 2 0 14 0 7.00
Liam Livingstone 2 0 14 0 7.00
Joe Root 0.1 0 4 0 24.00
Fall Of Wickets FOW Over
Shikhar Dhawan 1-13 2.1
Rohit Sharma 2-21 4.6
Virat Kohli 3-38 8.1
SA Yadav 4-72 16.2
HH Pandya 5-205 35.3

भारत की पारी:

ऋषभ पंत ने विली के ओवर में लगातार चौके जड़कर, भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी, जिसके बाद 42 वे ओवर में जो रुट को गेंद सौंपी गयी। पंत ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद बॉउंड्री के बाहर पहुंचा दी और भारत ने तीसरे निर्णायक मुक़ाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की।

शतक! ऋषभ पंत ने जड़ा पहला वनडे शतक, 106 गेंदों में पूरा किया शतक।

विकेट! पंत और पांड्या की साझेदारी टूटी। हार्दिक पांड्या (71) के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा।

फिफ्टी! ऋषभ पंत ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।

फिफ्टी! हार्दिक पांड्या ने पूरा किया अर्धशतक।

ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या इस समय भारत को शुरुआती झटकों से उबरने में मदद कर रहे हैं। लेकिन अब देखना होगा कि ये साझेदारी कितनी लंबी चलती है।

विकेट शॉर्ट गेंद पर एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (16) आउट हो गए। सूर्यकुमार बटलर को आसान कैच दे बैठे।

विकेट विराट कोहली (17) हुए फिर से फेल, बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और पवेलियन लौट गए।

विकेट रोहित शर्मा 17 को टोप्ली ने भेजा पवेलियन।

विराट कोहली मैदान पार आए।

विकेट शिखर धवन के रूप में भारत को लगा पहला झटका लगा है, धवन को टॉपली ने 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरुआत की।

Batsmen R B 4S 6S SR
Rohit Sharma (C) c JE Root b RJW Topley 17 17 4 0 100.00
Shikhar Dhawan c Jason Roy b RJW Topley 1 3 0 0 33.33
Virat Kohli c Jos Buttler b RJW Topley 17 22 3 0 77.27
Rishabh Pant (WK) Not out 65 79 8 0 82.28
Suryakumar Yadav c Jos Buttler b C Overton 16 28 1 0 57.14
Hardik Pandya Not out 57 49 8 0 116.33
Extra 6 (b 1, w 3, nb 0, lb 2)
Total 179/4 (33)
Yet To Bat RA JadejaM ShamiMohammed SirajYuzvendra ChahalPrasidh Krishna
BOWLING O M R W ECON
Reece Topley 7 1 35 3 5.00
David Willey 5 0 28 0 5.60
Brydon Carse 5 0 27 0 5.40
Moeen Ali 6 0 23 0 3.83
Craig Overton 6 0 35 1 5.83
Ben Stokes 2 0 14 0 7.00
Liam Livingstone 2 0 14 0 7.00
Fall Of Wickets FOW Over
Shikhar Dhawan 1-13 2.1
Rohit Sharma 2-21 4.6
Virat Kohli 3-38 8.1
SA Yadav 4-72 16.2

इंग्लैंड की पारी:

विकेट चहल ने टोप्ले को बोल्ड किया और इंग्लैंड की पारी 259 रनों पर सिमट गयी।

विकेट इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा। ओवरटन ने चहल को पिछली गेंद पर छक्का जड़ा था और उन्होंने एक बार फिर कोशिश की लेकिन इस बार कोहली को आसान कैच दे बैठे।

विकेट यजुवेंद्र चहल ने ओवरटन और विली के बीच चल रही साझेदारी को तोड़ा, सूर्यकुमार के हाथों विली (18) को कराया कैच।

आउट हार्दिक पांड्या ने भारत को दिलाई दो लगातार सफलता, पहले लिविंग्स्टन (27) फिर बटलर (60) को भेजा पवेलियन।

फिफ्टी! जोस बटलर ने कठिन परिस्थितयों से लड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

आउट रवींद्र जड़ेजा ने तोड़ी बटलर और मोईन अली की साझेदारी, मोईन अली (34) आउट।

जोस बटलर 32 रन और मोईन अली क्रीज पर डटे हुए हैं।

सिराज की एक बाउंसर जोस बटलर के हेलमेट पर लगा।

हार्दिक की जगह चहल आए गेंदबाज़ी करने।

आउट-हार्दिक पांड्या ने दिलाई भारत को दिलाई चौथी सफलता, बेन स्टोक्स (27) को भेजा पवेलियन

आउट- हार्दिक पांड्या ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता, खतरनाक जेसन रॉय (41) को भेजा पवेलियन,

प्रसिद्ध के बाद हार्दिक आए गेंदबाज़ी करने आए।

सिराज के ओवर के बाद बेन स्टोक्स और जेसन रॉय ने टीम को संभाला। शमी आज महंगे रहे हैं और स्टोक्स ने उन्हें बैक टू बैक बाउंड्री लगाई।

5 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट खो कर बनाए 32 रन

आउट- इंग्लैंड को दूसरा झटका, जो रूट को सिराज ने बिना खाता खोले भेजा पवेलियन

आउट – इंग्लैंड को पहला झटका, सिराज ने जॉनी बेयरस्टो को भेजा पवेलियन

जेसन रॉय ने पहले ओवर में शमी को तीन चौके जडकर अपने इरादे दर्शा दिए हैं। इंग्लैंड 12/0 

ALL SET! 😎#TeamIndia ready for the final ODI against England at Manchester 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/wrexPa9Bwg

— BCCI (@BCCI) July 17, 2022

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली

.@surya_14kumar speaks about the backing he has received from #TeamIndia captain @ImRo45 👌👌#ENGvIND pic.twitter.com/lYJEVT6LD0

— BCCI (@BCCI) July 17, 2022

मौसम का मिजाज

मैनचेस्टर में तीसरे वनडे के लिए बादल छाए रहने की उम्मीद है, हालांकि, बारिश के आसार नहीं हैं। वहीं भारत ने ओवल में पहला वनडे 10 विकेट से जीता, जबकि इंग्लैंड ने दूसरा वनडे 100 रन से जीता। तीसरे एकदिवसीय मैच रोमांचक होगा क्योंकि सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज पर कब्जा करने मैदान पर उतरेगा भारत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing XI: Follow IND vs ENG Live Updates

पिच रिपोर्ट
वहीं मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर बल्लेबाजों को पहले भी मदद मिलती आई है। इससे पहले इस पिच पर 9 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 बार 290 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का रिकॉर्ड

बता दें कि, भारत ने अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में 11 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए इस बार टीम इंडिया आखिरी वनडे जीत कर W/L हार के रिकॉर्ड को बराबरी पर लाना चाहेगी। ओल्ड ट्रैफर्ड में विश्व चैंपियंस के खिलाफ केवल एक बार जीत हासिल करने के बाद, भारत इंग्लैंड के खिलाफ अपने आमने-सामने के रिकॉर्ड में सुधार करना चाहता है।

अब तक 5 मैचों में भारत को जीत मिली है, लक्ष्य का पीछा करते हुए चार में हार का सामना करना पड़ा। वहीं रविवार को आखिरी मुकाबले में भारत को किसी भी हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।

मैच डिटेल्स

Match: IND vs ENG – 3rd ODI

Date and Time: Sunday, July 17, 03:30 PM IST

Venue: Old Trafford in Manchester

Live Streaming: Sony Six and Sony Liv App

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick