Cricket
IND vs AUS ODI: मोहाली में बेहद शानदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

IND vs AUS ODI: मोहाली में बेहद शानदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

IND vs AUS मोहाली में बेहद शानदार है टीम इंडिया के वनडे रिकॉर्ड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होने जा रहा है, जिसका पहला मैच मोहली में खेला जाएगा।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI 2023) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है, जिसका पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन बिंद्रा स्टेडियम में भारत के वनडे रिकॉर्ड्स बेहद शानदार है और आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे है। इस सीरीज से टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की अपनी सारी तैयारियां भी पूरी कर लेगी। चलिए मोहाली में भारत के आंकड़ों पर नजर डालते है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाना है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने इससे पहले कुल 16 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और सिर्फ 6 मैचों में हार का सामना किया है। मोहाली में कई बार भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे से भिड़ चुके है, जिसकी वजह से यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

देखें किन टीमों को दी मात

टीम इंडिया ने मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन बिंद्रा स्टेडियम में कुल 16 वनडे मैच खेले, जिसमें से 10 में जीत और 6 में हार का सामना किया है। टीम ने इस मैदान पर पहली बार साल 1993 में वनडे खेला था। भारत ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीम को भी हराया है। वहीं एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मोहाली के रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मोहाली में करीब 5 बार भिड़ चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को बोलबाला रहा है। दरअसल, दोनों टीमों ने 5 वनडे मैच मोहाली के इस मैदान पर खेला है, जिसमें टीम इंडिया ने मात्र 1 मुकाबला जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने कुल 4 वनडे अपने नाम किए है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की जीत इतनी आसान नहीं होगी, क्योंकि भारत लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन फिर भी यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

Editors pick