Cricket
IPL 2024: मिचेल स्टार्क किस तरह बन सकते हैं KKR की कमजोरी? आकाश चोपड़ा ने समझाया

IPL 2024: मिचेल स्टार्क किस तरह बन सकते हैं KKR की कमजोरी? आकाश चोपड़ा ने समझाया

IPL 2024 में KKR सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के साथ उतरेगी, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने नीलामी में पूरे 24.75 करोड़ रूपयों में खरीदा है।

क्रिकेट फैंस को साल की शुरूआत से ही जिसका इंतजार था, अब वह समय आ गया है। आईपीएल 2024 की शुरूआत को महज 4 दिन ही बाकी रह गए हैं। फ्रेंचाइजियों ने सभी लगभग सभी खिलाड़यों को अपने-अपने कैंप में जुटा लिया है। इस बीच विशेषज्ञों ने भी अपने-अपना विश्लेषण सामने रखना शुरू किया है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता नाइटराइडर्स की एक बड़ी कमजोरी का खुलासा किया।

चोपड़ा का मानना है केकेआर अपने सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के ऊपर ज्यादा निर्भर है और यह उन्हें टूर्नामें में परेशान भी कर सकता है। उनका मानना है कि पेस विभाग में संयोजन बैठाना नाइट राडर्स के लिए मुश्किल हो सकता है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हएु कहा, “मैं सोच रहा था कि कमजोरी क्या हो सकती है? मिचेल स्टार्क को इतने पैसे में खरीदा तो खिलाएंग जरूर। एक ओवरसीज तेज गेंदबाज अगर खिलाते हैं, तो जाहिर रुप से वह मिचेल स्टार्क होंगे, वरना 25 करोड़ का क्या ही होगा। इसीलिए उन (स्टार्क) पर निर्भरता थोड़ी ज्यादा हो सकती है।”

यह भी देखेंः RCB का रुतबा हुआ कायम, IPL/WPL इतिहास में ट्रॉफी समेत सभी अवार्ड जीत रचा इतिहास

चोपड़ा ने कहा, “उनके साथ हर्षित राणा है, जो कि अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन वह अभी तैयार प्रोडक्ट नहीं हैं। आंद्रे रसेल की गेंदबाजी भी ऐसी ही है, जैसा कि आपको पता है। ऐसे में इतनकी ज्यादा निर्भरता तेज गेंदबाजी मिचेल स्टार्क पर रह सकती है। यही मुझे थोड़ी परेशान करती है कि कहीं ये कमजोरी तो नहीं बन जाएगी।”

यह भी देखेंः विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर स्मृति मंधाना को दी जीत की बधाई

उधर, स्टार्क की बात करें तो तेज गेंदबाज कोलकाता पहुंच चुके हैं। वह रविवार रात ही टीम के कैंप से जुड़ गए। केकेआर अपने अभियान की शुरूआत 23 मार्च को ईडन गार्डंस में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी।

Editors pick