Cricket
GT vs MI Highlights: रोमांचक मैच में टाइटंस ने 6 रनों के अंतर से एमआई को हराया

GT vs MI Highlights: रोमांचक मैच में टाइटंस ने 6 रनों के अंतर से एमआई को हराया

Gujarat Titans के लिए राहत भरी खबर, मैथ्यू वेड टीम से जुड़े
IPL 2024 में रविवार के शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को 6 रनों के अंतर से हरा दिया है।

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 6 रनों के अंतर से हरा दिया है। डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी के चलते जीटी ने मैच में वापसी की और मुंबई के मुंह से जीत छीन ली। इसी के साथ एमआई का ओपनर मैच हारने का सिलसिला भी जारी रहा।

एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने साहा (19) के साथ अच्छी शुरूआत दी। हालांकि, साहा जल्दी ही उनका साथ छोड़कर चल दिए। गिल ने 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। दूसरे छोर पर आए साई सुदर्शन ने 39 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन जड़ दिए।

जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के चलते जीटी का रनरेट कुछ धीमा हो गया। बुमराह ने साहा, सुद्रशन और मिलर (12) को पवेलियन लौटाया। इसके अलावा आखिर में राहुल तेवतिया ने 15 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से महत्वपूर्ण 22 रन जोड़े। इसके चलते जीटी ने 168/6 का स्कोर खड़ा किया।

जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल में महज 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि, कोएट्जी को 2 और पीयूष चावला को 1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहले ओवर में ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा, जिन्हें उमरजई ने डक आउट कर भेजा। इसके बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और नमन धीर (20) ने घातक बल्लेबाजी दिखाई। रोहित ने 29 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन ठोक दिए। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने बीच में मोर्चा संभालते हुए 38 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली।

लेकिन अपने गेंदबाजों के दम पर गिल की गुजरात टाइटंस ने उस समय वापसी की जब एमआई का स्कोर 129/4 था। आखिर के दो ओवरों में स्पेंसर जॉन और उमेश यादव ने मिलकर 4 विकेट चटका दिए।

20वें ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी। हार्दिक ने 2 गेंदों पर लगातार चौका और छक्का जड़ा और अगली गेंद पर आउट हो गए। अगली ही गेंद पर उमेश ने चावला को भी आउट कर दिया। जिसके चलते एमआई 7 रन पीछे रह गई और 162/9 का स्कोर ही खड़ा कर सकी।

जीटी के लिए उमरजई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित ने 2-2 विकेट लिए। जबकि साई किशोर को एक विकेट मिला।

GT vs MI Live Updates:

GT: 168/6 (20)

MI: 162/9 (20)

बुमराहः 1

मुलानीः 1

11:21 PM- उमेश यादव के कमाल के ओवर के चलते गुजरात टाइटंस ने अपना पहला मैच 6 रनों के अंतर से जीत लिया है। आखिरी गेंद पर एमआई को 7 रनों की दरकार थी, लेकिन महज सिंगल रन ही मिला शम्स मुलानी को।

11:18 PM- उमेश यादव ने अगली ही गेंद पर पीयूष चावला को आउट कर दिया है। छोटी गेंद पर चावला ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन बाउंड्री पर कैच आउट हुए। हैट्रिक पर यादव।

11:17 PM- उमेश अटैक में वापिस आए। इस बार हार्दिक लंबा शॉट खेलने की होड़ में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए हैं। 11 रन बनाकर लौटे कप्तान।

11:16 PM- हार्दिक ने उमेश यादव के आखिरी ओवर में लगातार 2 चौके जड़ दिए हैं। अब 4 गेंदों में 9 रन की जरूरत।

11:13 PM- एक और शॉर्ट बॉल, एक और विकेट। स्पेंसर ने ओवर की आखिरी गेंद पर कोएट्जी को आउट कर दिया है। बल्लेबाज ने गेंद को हवा में खड़ा कर दिया और जॉनसन ने खुद दौड़कर कैच लपक लिया।

11:10 PM- वर्मा 19 गेंदों पर 25 रन बनाकर लौट गए हैं और अब एमआई को 10 गेंदों में 21 रनों की दरकार है।

11:09 PM- इस बार स्पेंसर जॉनसन अटैक में आए। तिलक वर्मा ने उन्हें पहली गेंद पर शॉट जड़ा और अगली गेंद पर ही जॉनसन ने उन्हें कैच आउट करा दिया। वर्मा जोरदार शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री पर कैच आउट हो गए।

11:06 PM- मोहित ने टाइटंस को एक और सफलता दिलाई। टिम डेविड शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में थे और गेंद ऊंची खड़ी हो गई। डेविड मिलर ने मैदान दौड़ लगाते हुए कमाल का कैच लपका।

11:02 PM- टिम डेविड ने हाथ खोले और मोहित शर्मा की गेंद पर चौका जड़ दिया है। एमआई को अब 16 गेंदों में 31 रनों की जरूरत।

10:55 PM- एमआई को अब 18 गेंदों में 36 रनों की दरकार है। पिछला ओवर राशिद खान ने महज 3 रनों के अंदर ही निकाला। दबाव दोनों टीमों के बीच आ चुका है।

10:50 PM- टाइटंस को बड़ी सफलता मिली। मोहित शर्मा ने डेवाल्ड ब्रेविस को कमाल की गेंद पर खुद कैच आउट कर दिया है। ब्रेविस 38 गेंदों पर 46 रन बनाकर लौट गए हैं। टिम डेविड अंदर आते हुए नजर आ रहे हैं।

10:48 PM- 16वां ओवर डालने के लिए मोहित शर्मा लौटे हैं। कप्तान गिल ने अभी तक स्पेंसर जॉनसन के 3 ओवर बचा कर रखे हुए हैं।

10:46 PM- डेवाल्ड ब्रेविस अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं और मुकाबला जीटी की पहुंच से दूर निकल रहा है। एमआई को अब जीत के लिए 30 गेंदों में 43 रनों की जरूरत है। ऐसे में टाइटंस को जरूरी विकेटों की तलाश होगी।

10:31 PM- गुजरात टाइटंस को बड़ी सफलता मिली। साई किशोर ने हिटमैन रोहित शर्मा को एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन भेज दिया है। रोहित 29 गेंदों में 43 रन बनाकर लौटे।

10:29 PM- एमआई के लिए रोहित और डेवाल्ड ब्रेविस मजबूती से टिके हुए हैं और अब उन्हें जीत के लिए 48 गेंदों में 62 रनों की जरूरत है।

10:26 PM- मोहित शर्मा के ओवर का आगाज भी ब्रेविस ने चौके के साथ किया है। रोहित और डेवाल्ड की साझेदारी 70 रनों के पार पहुंच चुकी है।

10:18 PM- रोहित ने भी अटैक किया और आखिरकार एक पुल शॉट उनके बल्ले से देखने को मिला। स्पेंसर की गेंद पर शानदार चौका जड़ा हिटमैन ने।

10:16 PM- स्पेंसर जॉनसन के ओवर की शुरूआत ब्रेविस ने जोरदार अपर कट के साथ की। 69 मीटर लंबा छक्का सीधा दर्शकों के बीच जाकर गिरा।

10:13 PM- रोहित और ब्रेविस ने जरूरी साझेदारी जोड़नी शुरू कर दी है। दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक 33 गेंदों में 39 रन जोड़ लिए हैं।

10:07 PM- साई किशेर ने अपना ओवर कमाल का निकाला है। पहले ओवर में महज 3 रन ही दिए।

10:00 PM- रोहित शर्मा अपना छोर भरपूर तरीके से संभाले हुए हैं और कुछ देर में चौके निकाल रहे हैं।

9:51 PM- मैदान पर काफी ओस आ चुकी है। उधर, रोहित शर्मा ने प्रहार करना जारी रखा है। उमेश यादव के ओवर में 2 चौके जड़ चुके हैं।

9:48 PM- एमआई को पहला और बड़ा झटका। उमरजई ने इस बार नमन धीर को एलबीडब्लू आउट कर दिया है। जीटी ने रीव्यू लिया था और फैसला अंपायर को बदलना पड़ा। घातक नमन 10 गेंदों में 20 रन बनाकर लौटे।

9:46 PM- नमन धीर का जोरदार आक्रमण नजर आ रहा है। उमरजई की गेंद पर अब सामने की ओर लंबा छक्का जड़ा। सीध दर्शकों के बीच जाकर गेंद गिरी।

9:44 PM- नमन धीर ने अजमतुल्ला के ओवर की शुरूआती 3 गेंदों पर लगातार चौके जड़ दिए हैं। जीटी के खेमे में दबाव साफ दिखाई दे रहा है।

9:41 PM- रोहित शर्मा ने अपने हाथ खोलने शुरू किए हैं और उमेश यादव के ओवर में 2 चौके जड़ दिए हैं।

9:30 PM- उमरजई ने पहले ओवर में ही ईशान किशन को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट करा दिया है। गुजरात की जोरदार शुरूआत, ईशान शून्य पर लौटे।

9:17 PM- कोएट्जी के आखिरी ओवर से महज 7 रन ही आए। गुजरात टाइटंस की पारी का इसी के साथ अंत हुआ। उन्होंने एमआई को 169 रनों का लक्ष्य दिया है।

9:11 PM- आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया आउट हो गए हैं। कोएट्जी ने उन्हें नमन धीर के हाथों कैच आउट कराया। धीर ने एक शानदार डाइव लगाकर कैच लपका है।

9:10 PM- बुमराह का कमाल का ओवर रहा और इसी के साथ उनके शानदार स्पेल की समाप्ति हो गई है। उन्होंने 4 ओवरों में महज 14 रन देकर 3 विकेट चटका दिए।

9:02 PM- राहुल तेवतियो ने अक्रामक अंदाज दिखाया है। अब उन्होंने वुड पर लगातार दो चौके जड़ दिए हैं। इस ओवर से फिलहाल 14 रन आ चुके हैं।

9:00 PM- तेवतिया ने ल्यूक वुड के ओवर का आगाज जोरदार छक्के के साथ किया है।

8:56 PM- बुमराह का जोरदार प्रहार, एक गेंद बाद ही साई सुदर्शन को आउट कर दिया है। तिलक ने उनका कमाल का कैच लपक लिया। सुदर्शन 39 गेंदों में 45 रन बनाकर लौटे।

8:53 PM- बुमराह ने एक और सफलता दिलाई। स्लोअर गेंद पर डेविड मिलर हार्दिक पंड्या के हाथों में गेंद थमा बैठे। उन्होंने महज 11 गेंदों में 12 रन बनाए।

8:49 PM- इस बार मिलर को मैदान पर रास्ता मिल गया है। कोएट्जी के ओवर का आगाज चौके के साथ किया है।

8:43 PM- साई सुदर्शन अपने अर्धशतक की ओर बढ़ने लगे हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस को फिलहाल कुछ रन रेट बढ़ाने की भी जरूरत है। गिरते विकेटों के चलते रनों की गति में थोड़ी कमी दिखाई दी है।

8:32 PM- जसप्रीत बुमराह का शानदार ओवर रहा। उनके इस ओवर से महज 2 ही रन आए।

8:27 PM- कोएट्जी ने एमआई को उमरजई के रूप में सफलता दिलाई है। लंबा शॉट खेलना चाहते थे अजमतुल्ला और तिलक वर्मा के हाथों बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 11 गेंदों में 17 रन बनाए।

8:21 PM- इस बार अजमतुल्ला उमरजई ने चावला को जोरदार छक्का जड़ा है। इस ओवर से दो बड़े छक्के आए।

8:19 PM- साई सुदर्शन ने इस बार पीयूष चावला को आड़े हाथों लिया है। घुटना टेक कर शानदार छक्का लगाया।

8:15 PM- अब साई सुदर्शन ने भी हाथ खोले हैं। उन्होंने नमन धीर के ओवर में चौका जड़ा है।

8:09 PM- कप्तान शुभमन गिल बाउंड्री पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे हैं। पीयूष चावला ने उन्हें चलता किया और गुजरात टाइटंस के लिए यह बड़ा झटका है। गिल ने 22 गेंदों में 31 रन बनाए।

7:54 PM- शुभमन गिल ने शम्स मुलानी के ओवर में एक चौका और एक लंबा छक्का जड़ दिया है।

7:50 PM- गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने कमाल की यॉर्कर से रिद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड कर दिया है। साहा ने 15 गेंदों में 19 रन बनाए।

7:43 PM- साहा ने भी हाथ खोल लिए हैं और एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या के ओवर की दोनों शुरूआती गेंदों पर चौके जड़ दिए हैं। कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया।

7:41 PM- शुभमन गिल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 6 गेंदों में 2 चौके जड़ते हुए 11 रन बनाए हैं।

7:38 PM- ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस को अच्दी शुरूआत दी है। दोनों बल्लेबाजों ने पहले ओवर में एक-एक बाउंड्री लगाई है।

7:02 PM- मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

6:59 PM- टॉस पहले हार्दिक ने गिल को जाकर गले लगाया। दोनों कप्तानों के बीच दोस्ताना साफ देखने को मिला।

6:52 PM- कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए इनसाइडस्पोर्ट के साथ बने रहें।

6:48 PM- आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह पिच के पास पहुंचे हैं। नेहरा कुछ जरूरी सुझाव देते दिख रहे हैं।

6:47 PM- एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर ईशान किशन के साथ वॉर्म अप करते नजर आ रहे हैं।

Editors pick