Cricket
‘श्रेयस अय्यर नहीं होंगे वर्ल्ड कप टीम में शामिल और कोई लेगा उनकी जगह’, गंभीर ने बयान से चौंकाया

‘श्रेयस अय्यर नहीं होंगे वर्ल्ड कप टीम में शामिल और कोई लेगा उनकी जगह’, गंभीर ने बयान से चौंकाया

वर्ल्ड कप 2023 से पहले गंभीर ने अय्यर की चोट को लेकर किया बड़ा दावा
गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले श्रेयस अय्यर की चोट (Shreyas Iyer Injury) को लेकर अपने बयान से सभी को चौंका दिया है।

टीम इंडिया के स्टार बल्ललेबाज श्रेयस अय्यर पिछले काफी समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है। लेकिन एशिया कप 2023 में उनकी वापसी हुई और नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद उन्हें चोट के कारण दोबारा बाहर होना पड़ा। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अय्यर को मौका नहीं मिलेगा और उनकी जगह कोई दूसरा लेगा। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि “प्रदर्शन एक अलग चीज है। यह एक चिंता का विषय है। आप इतने लंबे समय तक बाहर थे और फिर एशिया कप के लिए लौटते हैं, एक मैच खेलते हैं और फिर अनफिट हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसके बाद टीम प्रबंधन उन्हें इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए चुनेगा. आप आने वाले दिनों में देखेंगे कि अय्यर विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह कोई और लेगा। आपको विश्व कप में हमेशा फिट खिलाड़ियों के साथ जाना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि “कल्पना कीजिए कि यदि कोई खिलाड़ी ऐंठन या किसी अन्य चीज से पीड़ित है तो आपको उसका प्रतिस्थापन नहीं मिल सकता है। तो अगर अय्यर इस टूर्नामेंट में फिट नहीं हो पाए हैं तो उनकी चोट के कारण उनका वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है और फिर हमें यह भी नहीं पता कि फिलहाल उनकी फॉर्म कैसी है। उनका जो भी फॉर्म था, वह 7-8 महीने पहले था जिसके बाद उन्होंने केवल एक ही गेम खेला। इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”

टीम प्रबंधन को एनसीए से पूछना चाहिए सवाल

गौतम गंभीर का यह भी कहना है कि टीम प्रबंधन को श्रेयस अय्यर के बार-बार चोटिल हो जाने पर एनसीएस से सवाल करना चाहिए। उन्होंने इसे लेकर कहा कि “अगर सवाल उठाना ही है तो एनसीए से पूछें क्योंकि वह इतने महीनों तक वहीं था और फिर उसे वहीं से मंजूरी भी मिल गई। कौन जानता है शायद उन्होंने उसे बहुत जल्दी साफ़ कर दिया हो?”

अय्यर की चोट पर रोहित ने कही यह बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 8वीं बार एशियाई चैंपियन बनने के बाद श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि “श्रेयस इस खेल के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि उनके लिए कुछ मापदंड तय किए गए थे। मुझे लगता है आज उन्होंने इसका अधिकांश भाग पूरा कर लिया है। मुझे कहना चाहिए कि वह अब तक 99 प्रतिशत ठीक हैं। लेकिन वह अच्छा दिखता है, उसने लंबे समय तक बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण किया और हमारे मैदान पर आने से काफी पहले वह मैदान पर था। मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए चिंता की बात है।”

Editors pick