Cricket
Asia Cup 2022: पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने टीम प्रबंधन को सुनाई दो टूक, कहा- ‘टीम में बड़े बदलाव से जरुरी है जीत’

Asia Cup 2022: पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने टीम प्रबंधन को सुनाई दो टूक, कहा- ‘टीम में बड़े बदलाव से जरुरी है जीत’

Asia Cup 2022: टीम इंडिया की हार पर पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने टीम प्रबंधन से कहा- टीम के लिए जीत है बेहद जरूरी
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) अब अपने आखिरी पढ़ाव की ओर बढ़ रहा है। 27 अगस्त से शुरु हुए इस टूर्नामेंट को फाइनल के लिए दो टीमें मिल चुकी हैं। जिनमें पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) हैं जो 11 सिंतबर को खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ेंगी। जबकि टीम इंडिया (Team […]

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) अब अपने आखिरी पढ़ाव की ओर बढ़ रहा है। 27 अगस्त से शुरु हुए इस टूर्नामेंट को फाइनल के लिए दो टीमें मिल चुकी हैं। जिनमें पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) हैं जो 11 सिंतबर को खिताबी मुकाबले के लिए भिड़ेंगी। जबकि टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वहीं भारत के एशिया कप से बाहर होने के बाद पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए. 

बता दें कि, एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव नहीं होने चाहिए, और साथ ही ये कहना भी उचित है कि टीम प्रबधंन इसे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भी देख रहा था। अगला आईसीसी इवेंट अगले महीने आस्ट्रेलिया में होना हैं। टीम में लगातार बदलाव को देखते हुए साफ नज़र आ रहा है कि अभी टीम को प्लेइंग इलेवन नहीं मिली हैं।

यह भी पढ़ें: PAK vs AFG: आसिफ अली ने अफगानिस्तान के फरीद अहमद को मारा घूंसा, कैमरे में कैद हुआ विडियो: Watch Video

बता दें कि, खलीज टाइम से दिलीप वेंगसरकर ने बात करते हुए कहा, “भले ही टीम प्रबंधक नए प्लेयर्स को मौका दे रहे हो ताकि वर्ल्ड कप में एक बेहतर प्लेइंग इलेवन बना सके। हालांकि इवेंट में बेहद जरूरी है एशिया कप एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट हैं, और टीम के लिए मैच जीतना बेहद जरूरी है। आप एक साधारण सीरीज में प्रयोग कर सकते है एशिया कप और वर्ल्ड कप में नहीं। ये बड़े टूर्नामेंट में आप बदलाव नहीं कर सकते हैं। ऐसे टूर्नामेंट में टीम के लिए जीत ज्यादा जरूरी है।”

वहीं वेंगसरकर ने आगे कहा कि, हालांकि टी20 वर्ल्डकप से पहले रवींद्र जडेजा की चोट से भारत को एक बड़ा झटका लगा है। वो हमेशा से टीम के लिए अहम रहे हैं, एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने भारत की जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन उनके चोटिल होने के  बाद टीम में अक्षर पटेल को मौका देने की बात कही गई लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलों में ऐसा हुआ नहीं। पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि, दीपक हुड्डा को सात नंबर पर सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर कैसे खिला सकते है? जब हमारे पास दिनेश कार्तिक जैसा फिनीशर मौजूद हैं। इसके बाद रवि बिश्नोई के पाकिसतान के खिलाफ अच्चे प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह क्यों नहीं मिल सकी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।   

Editors pick