Cricket
Cricket News: मोहम्मद शमी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, भारतीय गेंदबाज ने कहा- न वे असली फैंस हैं और न ही असली भारतीय

Cricket News: मोहम्मद शमी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, भारतीय गेंदबाज ने कहा- न वे असली फैंस हैं और न ही असली भारतीय

Cricket News: मोहम्मद शमी ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, भारतीय गेंदबाज ने कहा- न वे असली फैंस हैं और न ही असली भारतीय
Cricket News, IND vs SL Test Series: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। पाकिस्‍तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में मिली हार के बाद शमी को जमकर ट्रोल किया गया […]

Cricket News, IND vs SL Test Series: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है। पाकिस्‍तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में मिली हार के बाद शमी को जमकर ट्रोल किया गया था। उन्होंने तब किसी भी ट्रोल का जवाब देने के लिए कुछ भी नहीं कहा था लेकिन अब शमी ने उन ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि जो ट्रोल करते हैं वो असली फैंस नहीं है और न ही असली भारतीय हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Cricket News, IND vs SL Test Series: मुझे पता है मैं किसका प्रतिनिधित्व करता हूं

शमी ने कहा कि मुझे पता है कि मैं किसका प्रतिनिधित्‍व करता हूं। मैं अपने देश के लिए लड़ता हूं। टी20 विश्व कप में भारत के निराशजनक प्रदर्शन पर शमी ने कहा कि हमसे बड़ी उम्‍मीदें थी लेकिन हम भी इंसान हैं। गलतियां हो सकती है। इस तरह की सोच का कोई इलाज नहीं हैं। धर्म को लेकर ट्रोल करने वाले न तो असली प्रशंसक हैं और न ही असली भारतीय। यदि आप किसी खिलाड़ी को हीरो मानते हैं और फिर इस तरह का व्‍यवहार करते हैं तो आप भारतीय समर्थक नहीं हैं।

यह भी देखिए- IND vs SL 1st Test: मोहाली पहुंचे Virat Kohli ने शुरू किया अभ्यास, मैदान पर लगाई दौड़ – Watch Video

मैं अपने आदर्श को कभी भी बुरा नहीं बोलूंगा

दाएं हाथ के 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसे लोगों के कमेंट से किसी को आहत नहीं होना चाहिए। मेरे दिमाग में एक ही बात चल रही थी। यदि मैं किसी को अपना आदर्श मानता हूं तो मैं उस व्‍यक्ति के बारे में कभी भी बुरा नहीं बोलूंगा और यदि कोई मुझे आहत करने वाली बात कह रहा है तो वो मेरा और भारतीय टीम का समर्थन नहीं हो सकता। इसीलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो क्‍या कर रहा है। टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज शमी को विश्व के शानदार गेंदबाजों में शामिल किया जाता है और वह अभी मोहाली में श्रीलंका (IND vs SL Test Series) के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Cricket News, IND vs SL Test Series: विराट कोहली ने दिया था तेज गेंदबाज का साथ

बता दें कि शमी को जब ट्रोल किया जा रहा था तब विराट कोहली उनके समर्थन में सामने आए थे। कोहली ने ट्रोलर्स का कड़ा जवाब दिया था। शमी ने उन ट्रोलर्स की मानसिकता और उनके व्यवहार को लेकर कहा कि यह लोगों की मानसिकता है। यह उनके निम्‍न स्‍तर की शिक्षा को दिखाता है। अनजान सोशल मीडिया प्रोफाइल वाले लोग या फिर कुछ फॉलोअर्स वाले किसी पर उंगली उठाते हैं तो उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता, लेकिन अगर हम उन्‍हें एक रोल मॉडल, एक सेलिब्रिटी, भारतीय क्रिकेटर के रूप में प्रतिक्रिया देते हैं तो हम उन्हें अनुचित अहमियत दे देते हैं। हमें उनके साथ जुड़ने की जरूरत नहीं हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick