Cricket
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शुरू होगा World Test Championship का दूसरा सीजन, ICC ने पॉइंट सिस्टम में किए कई बदलाव

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शुरू होगा World Test Championship का दूसरा सीजन, ICC ने पॉइंट सिस्टम में किए कई बदलाव

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शुरू होगा World Test Championship का दूसरा सीजन, ICC ने पॉइंट सिस्टम में किए कई बदलाव
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शुरू होगा World Test Championship का दूसरा सीजन, ICC ने पॉइंट सिस्टम में किए कई बदलाव – World Test Championship के अगले सीजन पर ICC ने अपनी मुहर लगा दी है। ICC ने अपनी वेबसाइट पर इस टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारियां साझा की है। बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत […]

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से शुरू होगा World Test Championship का दूसरा सीजन, ICC ने पॉइंट सिस्टम में किए कई बदलाव – World Test Championship के अगले सीजन पर ICC ने अपनी मुहर लगा दी है। ICC ने अपनी वेबसाइट पर इस टूर्नामेंट से जुड़ी जानकारियां साझा की है। बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत भारत-इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज से होगी। इसमें ICC ने पॉइंट सिस्टम में काफी नए बदलाव भी किए हैं। जानकारी मिल रही है कि यही पॉइंट सिस्टम 2021-23 के द्विपक्षीय सीरीज के लिए भी लागू होगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हर मैच समान पॉइंट के लिए खेला जाएगा। इसमें जीतने के लिए 12 पॉइंट, एक ड्रॉ के लिए 4 पॉइंट और एक टाई के लिए 6 पॉइंट की जरूरत होगी।

ICC के कार्यभारी चीफ एक्जीक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि “हमें बहुत सारे ऐसे फीडबैक मिले हैं जिसमें पिछले पॉइंट्स सिस्टम में बदलाव करने की बात की गई है। ऐसे में क्रिकेट कमेटी ने इस बात पर गौर किया और नए पॉइंट सिस्टम को बेहतर करने का फैसला किया।”

उन्होंने आगे कहा कि “कोरोना काल में हमें कुछ बदलाव करने पड़े। हर टीम के द्वारा जीते गए उपलब्ध पॉइंट्स का प्रतिशत निकालकर पॉइंट टेबल पर टीमों को रैंक किया गया।  चूंकि कोरोना काल में सारी सीरीज खेल पाना मुश्किल था। इससे हमें फाइनलिस्ट को चुनने में आसानी हुई और साथ ही हम वक्त पर इस चैंपियनशिप को पूरा भी कर पाए। इससे हमें यह जानने में भी सहायता मिली कि किस टीम का परफोर्मेंस ज्यादा बेहतर है।”

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री Narendra Modi से बातचीत के बाद पीवी सिंधु ने शेयर की एक खूबसूरत पोस्ट, नाखून पर रंगा Olympics का लोगो

बता दें कि पहले चैंपियनशिप की तरह इसमें भी 9 टीमें 6-6 सीरीज खेलेंगी। 4 अगस्त को भारत-इंग्लैंड की सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की शुरूआत होगी।

इसी के साथ WTC के दूसरे सीजन पर न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन ने भी अपनी रणनीति बताई है। उन्होंने कहा है कि “वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में हमारा जीतना काफी खास था। अब अगला सीजन उससे भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ने टेस्ट क्रिकेट को एक नई परिभाषा दी है। भारत के खिलाफ फाइनल मैच में हमने लोगों का उत्साह भी देखा था, जो काफी मजेदार था। हम जानते हैं कि इस टाइटल को बचाकर रखना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन हमारा फोकस अपने परफोर्मेंस के लेवल को बनाए रखने पर होगा।”

Editors pick