IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद विराट कोहली पहुंचे अपने घर, तस्वीरें हुई वायरल
IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद विराट कोहली पहुंचे अपने घर, तस्वीरें हुई वायरल – IPL 2021 के स्थगित होने के बाद…

IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद विराट कोहली पहुंचे अपने घर, तस्वीरें हुई वायरल – IPL 2021 के स्थगित होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर के लिए निकल चुके हैं. इसी सिलसिले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी अपने घर लौट आए हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रही विराट की तस्वीरों में उन्हें कोरोना से पूरी तरह ऐतियाद बरते हुए फेस शील्ड और दस्तानों के साथ देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
बता दें कि कोरोना के वजह से ही इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल (आईपीएल जीसी) और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक आपात्कालीन बैठक में तत्काल प्रभाव से आईपीएल 2021 को स्थगित करने का फैसला किया. बीसीसीआई को खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अन्य सदस्यों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना था. ये फैसला सभी हितधारकों की सुरक्षा, सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर लिया गया है.
गौरतलब है कि ये कोरोनाकाल में खेला जाने वाला दूसरा आईपीएल सीजन था. इससे पहले आईपीएल 2020 का भी आयोजन किया गया था और वो सफलतापूर्वक आयोजित हो गया था. हालांकि इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई को काफी रुपये खर्च करने पड़े थे लेकिन पूरा टूर्नामेंट सुरक्षित तरीके से सफल रहा था. इसके अलावा यूएई ने विमेंस आईपीएल का भी आयोजन किया था और वो भी सफलतापूर्वक हो गया था.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के दूसरे वेव को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने आईपीएल का 14वां सीजन शुरू होने से पहले भी बीसीसीआई के सामने प्रस्ताव रखा था कि इस बार भी आईपीएल को यूएई में करवाया जाए लेकिन बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और भारत में ही इसका आयोजन करवाने का फैसला किया. नतीजा ये निकला कि आधा सीजन गुजरते ही इसे सस्पेंड करना पड़ा.
ये भी पढ़ें – IPL 2021: कमिंस ने आईपीएल आयोजकों के सामने खड़े किए सवाल, कहा – कुछ चीजों को बेहतर कर सकते थे