Cricket
T20 World Cup 2021: INDIA Vs NAMIBIA मैच में आखिरी बार बतौर कप्तान उतरेंगे Virat Kohli, Ravi Shastri की जगह Rahul Dravid होंगे भारत अगले कोच

T20 World Cup 2021: INDIA Vs NAMIBIA मैच में आखिरी बार बतौर कप्तान उतरेंगे Virat Kohli, Ravi Shastri की जगह Rahul Dravid होंगे भारत अगले कोच

T20 World Cup 2021: IND Vs NAB मैच में आखिरी बार बतौर कप्तान उतरेंगे Virat Kohli, Ravi Shastri की जगह Rahul Dravid होंगे भारत अगले कोच
T20 World Cup 2021, Virat Kohli, INDIA Vs NAMIBIA : UAE में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के बाद से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 प्रारूप से बतौर कप्तान संन्यास ले लेंगे। बतौर कप्तान विराट अपना आखिरी T20 मैच INDIA Vs NAMIBIA के खिलाफ खेलेंगे। उन्होंने बहुत पहले ही इस […]

T20 World Cup 2021, Virat Kohli, INDIA Vs NAMIBIA : UAE में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के बाद से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 प्रारूप से बतौर कप्तान संन्यास ले लेंगे। बतौर कप्तान विराट अपना आखिरी T20 मैच INDIA Vs NAMIBIA के खिलाफ खेलेंगे। उन्होंने बहुत पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी, कि T20 World Cup 2021 के बाद वे 20-20 मैच में नहीं खेलेंगे। इसके बाद भारत के कोच भी बदल जाएंगे। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जगह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारत के नए कोच के रुप में जानें जाएंगे।कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि विराट को नए कोच के साथ सामंजस्य बैठाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। विराट लंबे समय से टेस्ट,वनडे और टी20 प्रारुपों के कप्तान रहें हैं। वे तीनों फॉर्मेट के सफल कप्तान मान जाते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

T20 World Cup 2021, Virat Kohli, INDIA Vs NAMIBIA : कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का कहना है कि विराट चाहे कप्तान रहें या ना रहे और भारतीय टीम का कोच कोई भी हो, इससे विराट के खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कोहली ने राहुल की कप्तानी में आरसीबी (RCB) में कई मैच खेले हैं। कोहली और हाहुल के बीच बहुत अच्छा तालमेल है। वह द्रविड़ का बहुत सम्मान करते हैं। द्रविड़ से बेहतर कोच टीम इंडिया के लिए कोई हो ही नहीं सकता। कप्तानी के सवाल पर शर्मा ने कहा कि ये चयनकर्ताओं के हाथ में है कि वे रोहित को कप्तान बनाते हैं या केएल राहुल को।

ये भी पढ़ें- hindi.insidesport.in/cricket-news/t20-world-cup-2021-virat-kohli-will-captain-in-the-50th-match-this-will-be-the-last-match-as-captain-be-ahead-of-ms-dhoni-in-winning-51870

T20 World Cup 2021, Virat Kohli, INDIA Vs NAMIBIA : शर्मा ने आगे कहा कि कोहली अभी भी दो प्रारुपों (टेस्ट और वनडे) में कप्तान हैं। सभी खिलाड़ी उनका सम्मान करते हैं और यह उनका अपना फैसला मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फिर दो प्रारूपों (टेस्ट और वनडे) में तो वह कप्तान हैं ही। है। उन्होंने वर्कलोड के चलते T20 की कप्तानी छोड़ी है। कोहली में कभी कोई अहंकार की भआवना नहीं रही। वह नई परिस्थितियों के लिए मानसिक रुप से पूरी तरह तैयार हैं। इस बार टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 में कुछ खास नहीं रहा हो सकता है आने वाले समय में टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि शायद भारतीय टीम में रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर शामिल हो सकते हैं।

T20 World Cup 2021, Virat Kohli, INDIA Vs NAMIBIA : उन्होंने कहा कि ‘‘जिस तरह से टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारी हैं, उसकी उम्मीद नहीं थी। भारत इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारत ने न तो अच्छी बल्लेबाजी की और ना ही अच्छे से बॉलिंग की। शर्मा के मुताबिक अब टीम में कुछ बदलाव होने चाहिए। यह बदलाव स्वाभाविक भी है। जैसे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी20 में अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं तो भारतीय चयनकर्ताओं को नए बॉलर्स को मौका देना चाहिए। शमी टेस्ट मैचों के लिए बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन शायद टी20 के लिए वे ठीक नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- hindi.insidesport.in/cricket-news/t20-world-cup-2021-bangladesh-shakib-al-hasan-at-top-in-highest-wicket-takers-in-the-tournament-so-far-check-list-48200

Editors pick