Cricket
T20 World Cup 2021: Virat Kohli और Rohit Sharma ने खास अंदाज में Ravi Shastri को दी विदाई, गिफ्ट में दिया अपना बल्ला

T20 World Cup 2021: Virat Kohli और Rohit Sharma ने खास अंदाज में Ravi Shastri को दी विदाई, गिफ्ट में दिया अपना बल्ला

T20 World Cup 2021-Ravi Shastri farewell: Virat Kohli और Rohit Sharma ने खास अंदाज में Ravi Shastri को दी विदाई
T20 World Cup 2021-Ravi Shastri farewell: भारतीय टीम के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ के साथ कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर उन्हें विदाई दी। मैच के बाद रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में […]

T20 World Cup 2021-Ravi Shastri farewell: भारतीय टीम के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ के साथ कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर उन्हें विदाई दी। मैच के बाद रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात की। वहीं, कप्तान के तौर अपना आखिरी टी20 खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें अपना बल्ला गिफ्ट किया। खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

T20 World Cup 2021: कोहली और शास्त्री की करीब 7 साल पुरानी जोड़ी अब अलग-अलग हो गई। दोनों ज्यादातर मौकों पर मजबूत दिखाई देते हैं, लेकिन अपने आखिरी स्पीच के दौरान भावुक हो गए थे। रवि शास्त्री 2014 में टीम इंडिया के डायरेक्टर बने थे। उसके बाद 2017 में उन्हें मुख्य कोच बना दिया गया था।

T20 World Cup 2021: विराट कोहली का कप्तान के तौर पर यह 50वां टी20 मैच भी था। उन्होंने जीत के साथ इस छोटे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी का अंत किया। रवि शास्त्री की जगह पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है। वहीं, रोहित शर्मा टी20 में कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। यहां तक कि कोहली (Virat Kohli) ने अपने आखिरी मैच में टॉस के दौरान इस बात के संकेत दे दिए थे कि रोहित (Rohit Sharma) ही उनके बाद टीम के लीडर होंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Ravi Shastri farewell: दूसरी ओर, रवि शास्त्री ने अपने कार्यकाल के खत्म होने के बाद कई मुद्दों पर बात की। वे सोशल मीडिया पर मीम्स बनाने वालों के फेवरेट रहे हैं। रवि शास्त्री इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें मजाकिया अंदाज में पेश किया जाता था लेकिन इस पूर्व आलराउंडर ने कहा कि अगर उनके कारण लोग हंसते हैं तो फिर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: 7 साल बाद अलग होने पर रवि शास्त्री और विराट कोहली हुए इमोशनल, ड्रेसिंग रुम में आखिरी बार कुछ इस अंदाज में दिया स्पीच, देखिए वीडियो

Ravi Shastri farewell: रवि शास्त्री ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘हर तरफ मजाक चलता रहता है। वे मेरे नाम पर हंसते हैं, मजा करते हैं। क्या फर्क पड़ता है। मैं नींबू पानी पीऊंगा या मेरे पास दूध और शहद होगा, लेकिन आप ड्रिंक करो। मेरे नाम पर मजे करो न। जब आप इस तरह की चीजें पोस्ट करते हैं तो कितने जन (लोग) हंसते हैं यार, कितने जन खुश होते हैं। ‘एंज्वाय’ (मजा) करो ना यार। जब तक टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, मैं खुश हूं।’’

Ravi Shastri farewell: भारत की हार के बाद अक्सर होने वाली आलोचना के बारे में शास्त्री ने कहा, ‘‘आलोचना। यह प्रदर्शन पर निर्भर करता है। अच्छा करो तो आपकी प्रशंसा होगी, अच्छा प्रदर्शन नहीं करो तो आपको लताड़ दिया जाएगा। शांति रखो। ओम शांति ओम।’’

खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick