Cricket
RCB beat RR, IPL 2021: बैंगलोर ने सात विकेट से राजस्थान को हराया, ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक

RCB beat RR, IPL 2021: बैंगलोर ने सात विकेट से राजस्थान को हराया, ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक

IPL 2021 RR vs RCB Live Score: Rajasthan Royals – Royal Challengers Bangalore के बीच आईपीएल का 43वां मैच खेला जा रहा है
RCB beat RR, IPL 2021: बैंगलोर ने सात विकेट से राजस्थान को हराया, ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक – आईपीएल 2021 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखा। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से दिए गए […]
RCB beat RR, IPL 2021: बैंगलोर ने सात विकेट से राजस्थान को हराया, ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक – आईपीएल 2021 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखा। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से दिए गए 150 रनों के लक्ष्य को 17.1 ओवर में हासिल कर लिया। बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल और केएस भरत ने शानदार बल्लेबाजी की, जिसमें मैक्सवेल ने 30 गेंद खेलकर अर्धशतक बनाया। वहीं, हर्षल पटेल ने तीन, शाहबाज अहमद और चहल ने दो-दो विकेट चटकाए। अच्छी शुरुआत के बाद रॉयल्स अपना लय बरकरार नहीं रख पाए और 20 ओवरों में राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। आरसीबी अब 11 मैचों में 7 जीत के साथ तीसरे स्थान पर बनी बरकरार है। IPL 2021, RR vs RCB, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore, Live Score, Glen Maxwell

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी – 
  • 18वां ओवर – एबी डीविलियर्स ने रियान पराग की पहले गेंद में चौका मार कर दिए गए लक्ष्य को हासिल किया और जीत दर्ज की।
  • 17वां ओवर – मैक्सवेल ने इस ओवर में क्रिस मॉरिस की खूब पिटाई की। इसमें 3 चौके और 6 छक्के के साथ कुल 22 रन बने। इसी के साथ मैक्सवेल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।  
  • 16वां ओवर – मुस्तफिजुर ने केएस भरत का शिकार किया। अनुज रावत ने भरत का कैच लपका। 
  • 15वां ओवर – मैक्सवेल ने चेतन सकारिया की पहली गेंद में चौका जड़ दिया। इस ओवर में कुल 8 रन बने। 
  • 14वां ओवर – राहुल तेवतिया ने एक चौके के साथ अपने इस ओवर में कुल 9 रन लुटाए। 
  • 13वां ओवर – श्रीकर भरत ने मॉरिस की तीसरी गेंद पर छक्का मारा। ओवर में कुल 11 रन बने।
  • 12वां ओवर – एक वाइड और एक चौके के साथ लोमरोड़  के ओवर में कुल 9 रन बने।
  • 11वां ओवर – राहुल तेवतिया ने ये ओवर किया। इस ओवर में एक चौके के साथ कुल 7 रन बने। 
  • 10वां ओवर – लोमरोड़ ने किफायती गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ चार रन दिए, जो सभी सिंगल्स थे। 
  • 9वां ओवर – एक वाइड और एक चौके के साथ कार्तिक त्यागी ने 9 रन दिए। 
  • 8वां ओवर – राहुल तेवतिया के इस ओवर में एक चौके के साथ कुल 7 रन बने। 
  • 7वां ओवर – क्रिस मॉरिस ने विराट कोहली को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की। कोहली ने 20 गेंदों में 25 रन बनाए। रियान पराग ने उन्हें रन आउट किया। ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए। ओवर में कुल 5 रन बने।
  • 6वां ओवर – मुस्तफिजुर ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर आरसीबी का पहला शिकार किया। पडिक्कल ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए थे। इस ओवर में 6 रन बने। 
  • पाचंवा ओवर – एक वाइड और एक चौके के साथ चेतन सकारिया ने इस ओवर में कुल 7 रन दिए। 
  • चौथा ओवर – पडिक्कल ने मुस्तफिजुर को उनके पहले ओवर में दो चौके लगाए। इस ओवर में टोटल 12 रन बने।  
  • तीसरा ओवर – राजस्थान के कप्तान संजु सैमसन ने ओवर की पांचवी गेंद पर पडिक्कल का कैच छोड़ दिया। चेतन सकारिया के ओवर में कुल तीन रन बने। 
  • दूसरा ओवर – कार्तिक त्यागी ने आरसीबी के लिए एक मंहगा ओवर डाला। एक वाइड के अलावा इस ओवर में दो चौके लगे और कुल 14 रन बने। 
  • पहला ओवर – आरसीबी के लिए देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने इनिंग की शुरुआत की। क्रिस मॉरिस के इस ओवर में तीन चौके लगे और कुल 12 रन बने। 

राजस्थान रॉयल्स की पारी – 

  • 20वां ओवर – हर्षल पटेल ने रियान पराग और क्रिस मॉरिस को लगातार गेंदों में आउट किया। इनिंग की आखिरी गेंद में पटेल ने चेतन सकारिया को भी अपना शिकार बनाया। कुल तीन विकेट के साथ ओवर में 3 रन गए। 
  • 19वां ओवर – सिराज ने एक वाइड और एक चौके के साथ कुल 9 रन दिए।
  • 18वां ओवर – पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल मे इस ओवर में एक चौके से साथ 8 रन दिए।  
  • 17वां ओवर – चहल को दूसरी सफलता हाथ लगी। उन्होंने लिविंगस्टोन को एबी डीविलियर्स के हाथों कैच कराया। लिविंगस्टोन ने 6 रन बनाए थे। क्रिस मॉरिस क्रीज पर आए। ओवर में बने सिर्फ 3 रन। 
  • 16वां ओवर – शाहबाज ने अपने इस ओवर में 6 रन दिए। राजस्थान ने 6 सिंगल लिए। 
  • 15वां ओवर – चहल ने टीम के लिए एक किफायती ओवर डाला। ओवर में सिर्फ तीन रन बने। 
  • 14वां ओवर –  शाहबाज अहमद ने अपने पहले ओवर में संजू सैमसन और राहुल तेवतिया को आउट कर टीम को दो सफलता दिलाई। ओवर में बने सिर्फ 4 रन।
  • 13वां ओवर – महिपाल लोमरोड़ को आउट कर चहल ने मैच का अपना पहला विकेट लिया। श्रीकर भारत ने लोमरोड़ को स्टंपिंग आउट कर पवेलियन भोजा। ओवर में सिर्फ चार रन बने। 
  • 12वां ओवर – गार्टन ने एविन लुईस को सिराज के हाथों कैच करा आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया। लुईस ने 37 गेंदों में 58 रन बनाए। महिपाल लोमरोड़ बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए। ओवर मे कुल 9 रन बने। 
  • 11वां ओवर – स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में 9 रन दिए।  
  • 10वां ओवर – एविन लुईस ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दो चौकों के साथ ओवर में कुल 10 रन बने। 
  • 9वां ओवर – क्रिश्चियन ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। यशस्वी जयसवाल 31 रन बनाकर आउट हो गए। सिराज ने उनका कैच पकड़ा। ओवर में एक छक्के के साथ कुल 10 रन बने।
  • 8वां ओवर – मैक्सवेल ने इस ओवर में ज्यादा रन नहीं दिए। दो सिंगल और एक डबल के साथ कुल 4 रन बने।
  • 7वां ओवर – तेज गेंदबाज डेनियल क्रिश्चियन के ओवर में दो चौके लगे। रॉयल्स ने ओवर में 11 रन बनाए। 
  • 6वां ओवर – सिराज ने लगातार बन रहे रन पर थोड़ा ब्रेक लगाया। ओवर में बने सिर्फ चार रन।
  • पांचवा ओवरहर्षल पटेल भी आरआर की विस्फोटक बल्लेबाजी को नहीं रोक पाए। उनके ओवर में एक चौका और एक छक्का लगा और कुल 13 रन बने।
  • चौथा ओवर – तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन के इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगा। ओवर में कुल 18 रन गए।  
  • तीसरा ओवर – मैक्सवेल का ये ओवर आरआर के लिए महंगा साबित हुआ। इसमें एक चौके और एक छक्के के साथ कुल 13 रन बने।
  • दूसरा ओवर – मोहम्मद सिराज के इस ओवर में जायसवाल ने मैच का पहला चौका लगाया। ओवर में कुल 5 रन बने।
  • पहला ओवर – इस मैच से डेब्यू कर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन ने आरसीबी के लिए पहले ओवर डाला। एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत की। पहले ओवर में सिर्फ 3 रन बने। 

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने टीम में एक बदलाव करते हुए जयदेव उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी को टीम में शामिल किया। वहीं, आरसीबी ने काइल जेमीसन की जगह जॉर्ज गार्टन को डेब्यू करने का मौका दिया है।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bangalore – मैच की जानकारी

स्थान – दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
टॉस – विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
मैच शुरू – शाम 07:30 बज से (भारतीय समयनुसार)

एकतरफ राजस्थान को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। तो वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें- Team India Coach: Anil Kumble कोच की रेस से बाहर, इस बार विदेशी कोच ढूंढ रहा है बोर्ड!

IPL 2021, RR vs RCB, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore, Live Score, Glen Maxwell

Editors pick