Cricket
KKR vs DC: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ की आंखों में आंसू, टीम की हार से मायूस दिखे दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर्स – Photos

KKR vs DC: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ की आंखों में आंसू, टीम की हार से मायूस दिखे दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर्स – Photos

KKR vs DC: Rishabh Pant, Prithvi Shaw, Avesh Khan की आंखों में आंसू, टीम की हार से मायूस दिखे Delhi Capitals प्लेयर्स
KKR vs DC: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ की आंखों में आंसू, टीम की हार से मायूस दिखे दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर्स- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। अंक तालिका में सबसे ऊपर रही दिल्ली कैपिटल्स टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिले, लेकिन दूसरी […]

KKR vs DC: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ की आंखों में आंसू, टीम की हार से मायूस दिखे दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर्स- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। अंक तालिका में सबसे ऊपर रही दिल्ली कैपिटल्स टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिले, लेकिन दूसरी बार हारकर टीम बाहर हो गई है। ऋषभ पंत की कप्तानी (Rishabh Pant Captain) में दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स ने लगभग हारे हुए मैच में वापसी की, लेकिन अंत में टीम को हार ही मिली। दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स हार के बाद मायूस नजर आए तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), आवेश खान (Avesh Khan) भावुक हो गए और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए।

KKR vs DC: मैच के कैमरा जब डगआउट में बैठे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर गया तो दिखा कि उनकी आंखे भी गीली है। पृथ्वी शॉ ने इस सीजन 15 पारियों में 479 रन बनाए. इस सीजन शॉ ने चार अर्धशतक भी लगाए।

KKR vs DC: मैच की हार पर बात करते हुए Delhi Capitals के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इमोशनल नजर आए, उनकी आवाज से पता चल रहा था कि इतना करीब पहुंचकर टूर्नामेंट से बाहर होना उनके लिए कैसा पल है।

ऋषभ पंत ने मैच के बाद उदास चेहरे के साथ कहा – मेरे पास कहने को शब्द नहीं है. मैं कितना दुखी हूं बता नहीं सकता। इसी के साथ पंत ने टीम के प्रदर्शन को शानदार बताते हुए कहा, कई जगह उतार चढ़ाव आए लेकिन अगले सीजन हम इसे दूर करेंगे।

यह भी पढ़ें – सबसे ज्यादा रन बनाए, फिर भी Shikhar Dhawan हो गए ट्रोल

Also Read- IND vs PAK: ‘Mauka Mauka’ as Star Sports launches special teaser for India vs Pakistan- Watch video

KKR vs DC: टीम को 24 गेंद में चाहिए थे 13 रन, फिर भी हुई ये हालत

ऐसा नहीं है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों पर दबाव सिर्फ आखिरी ओवर में आया, बल्कि ये दबाव आखिरी 4 ओवरों में टीम पर बना। एक समय था जब केकेआर आसानी से जीत रही थी, टीम को 24 गेंदों पर सिर्फ 13 रन चाहिए थे, और यहां से पूरा खेल दिल्ली के गेंदबाजों ने अपनी तरफ कर लिया।

17वां ओवर – आवेश खान के इस ओवर में सिर्फ 2 रन गए, और केकेआर ने शुबमन गिल (46) के रूप में बड़ा विकेट भी गवाया।

18वां ओवर – पिछले ओवर जैसा ही शानदार ही कागिसो रबाडा का ये ओवर, इस ओवर में मात्र 1 रन गया।

19वां ओवर – एनरिक ने इस ओवर में सिर्फ 3 रन दिए, लेकिन सबसे बड़ी बात की आखिरी गेंद पर इयोन मॉर्गन के रूप में बड़ा विकेट हासिल कर लिया। 24 गेंदों पर 13 रन से अब आखिरी ओवर में केकेकर को 7 रन चाहिए थे, यानी पिछले 3 ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने सिर्फ 6 रन दिए। हालांकि दिल्ली बेहद कम स्कोर (136) को डिफेंड कर रही थी। कोलकाता नाइट राइडर्स का खिताब के लिए मुकाबला 15 अक्टूबर को सीएसके टीम के साथ होगा।

20 वां ओवर – अश्विन ने शुरूआती 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। लेकिन पांचवी गेंद पर अश्विन ने शार्ट गेंद डालकर बहुत बड़ी गलती कर दी, जिस पर राहुल त्रिपाठी ने कोई गलती नहीं की और मुकाबला 3 विकेट से जीतकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

Editors pick