Cricket
IPL 2022: महाराष्ट्र सरकार का बीसीसीआई से वादा, आईपीएल टीमों को होटल से स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए अलग ट्रैफिक लेन का करेंगे इंतजाम

IPL 2022: महाराष्ट्र सरकार का बीसीसीआई से वादा, आईपीएल टीमों को होटल से स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए अलग ट्रैफिक लेन का करेंगे इंतजाम

IPL 2022: Maharashtra Government का BCCI से वादा, IPL Teams स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए ट्रैफिक लेन का करेंगे इंतजाम Indian Premier League
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का शुभारंभ 26 मार्च से मुंबई में होगा। महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल टीमों को कहा है कि उन्हें मुंबई के ट्रैफिक जाम से परेशान होने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र सरकार ने बीसीसीआई (BCCI) से वादा किया है कि मुंबई में आईपीएल टीमों के […]

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का शुभारंभ 26 मार्च से मुंबई में होगा। महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल टीमों को कहा है कि उन्हें मुंबई के ट्रैफिक जाम से परेशान होने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र सरकार ने बीसीसीआई (BCCI) से वादा किया है कि मुंबई में आईपीएल टीमों के लिए होटल से स्टेडियम तक जाने के लिए एक अलग ट्रैफिक लेन प्रदान किया जाएगा। आईपीएल टीमों (IPL Teams) को मुंबई के चर्चित ट्रैफिक जाम में फंसना न पड़े इसलिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने ये कदम उठाया। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

IPL 2022: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने आईपीएल (Indian Premier League) के लिए अलग से ट्रैफिक लेन बनाने का आइडिया ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों जैसे बड़े बहु-खेल आयोजनों से लिया है। BCCI ने शनिवार को महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) सहित राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की। महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल टूर्नामेंट के लिए पूरा समर्थन देने का वादा किया था।

एमसीए के गर्वनिंग काउंसिल के अध्यक्ष मिलिंद नार्वेकर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, “महाराष्ट्र सरकार एक सफल आईपीएल सीजन आयोजित करने के लिए बीसीसीआई का पूरा समर्थन करेगी। दर्शकों को ग्राउंड में बैठने की अनुमति देने का निर्णय माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा लिया जाएगा।”

हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी घोषित नहीं हुआ है। यह पता चला है कि सरकार स्टेडियम की क्षमता के अनुसार 25 प्रतिशत तक भीड़ को स्टेडियम में आने की अनुमति दे सकती है। राज्य सरकार टूर्नामेंट के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने और बायो-बबल बनाने में भी मदद करेगी।

26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मैच के साथ खेल का शुभारंभ होगा। पास ही में स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भी इस सीजन में खेलों की मेजबानी करेगा।

इस बार खेले जाएंगे 74 मुकाबले
आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 74 मुकाबले होने हैं। इसमें 70 लीग के राउंड के मैच जबकि 4 प्लेऑफ के मैच शामिल हैं। बीसीसीआई ने लीग राउंड के मैच महाराष्ट्र में कराने का फैसला लिया है। लीग राउंड के मैच मुंबई के तीन स्टेडियम और पुणे के एक स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं प्लेऑफ के मुकाबले किस मैदान पर होंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच हो सकते हैं।

  • लीग स्टेज के 55 आईपीएल मैच मुंबई में खेले जाएंगे और 15 पुणे में खेले जाएंगे।
  • लीग के लिए चार स्टेडियमों की पहचान की गई है।
  • वानखेड़े में 20, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20 और पुणे में 15 मुकाबले खेले जाएंगे।

आईपीएल 2022 का फॉर्मेट

  • 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएंगे। ग्रुप-A में पांच और और ग्रुप-B में पांच टीमें होंगी।
  • एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे।
  • अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा।
  • दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे।
  • इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलने होंगे।

 

  • किस ग्रुप में कौन सी टीमें
    ग्रुप-ए ग्रुप-बी
    मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपरकिंग्स
    कोलकाता नाइटराइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद
    राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
    दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स
    लखनऊ सुपरजाएंट्स गुजरात टाइटन्स

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

 

Editors pick