Cricket
IPL 2021: Punjab Kings के कोच Wasim Jaffer को ओडिशा की सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया

IPL 2021: Punjab Kings के कोच Wasim Jaffer को ओडिशा की सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया

IND vs SL LIVE: पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उठाए युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर सवाल, कहा- “उनका खेल बेहद सामान्य और निराशाजनक”- Check Out
IPL 2021: Punjab Kings के कोच Wasim Jaffer को ओडिशा की सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया- भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को आगामी घरेलू सत्र के लिए बुधवार को ओडिशा की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) […]

IPL 2021: Punjab Kings के कोच Wasim Jaffer को ओडिशा की सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया- भारत के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को आगामी घरेलू सत्र के लिए बुधवार को ओडिशा की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रत बहेड़ा ने कहा, “वह (जाफर) मुख्य कोच होंगे। उनसे दो साल का करार किया गया है।”

संघ (OCA) की क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। जाफर राज्य के पूर्व कप्तान रश्मि रंजन परीदा की जगह लेंगे जो दो सत्र तक टीम के साथ थे।

बहेड़ा ने बयान में कहा, “सभी आयु ग्रुप के क्रिकेट विकास के अलावा वह (जाफर) राज्य में कोचों के विकास कार्यक्रम का हिस्सा भी होंगे।”

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सर्वाधिक रन जुटाने वाले जाफर दूसरी बार किसी राज्य टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। मार्च 2020 में संन्यास लेने के बाद उन्होंने उत्तराखंड को कोचिंग दी थी लेकिन संघ के साथ हुए विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था।

31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल चुके जाफर कैश-रिच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच भी हैं, जिसका नाम अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) हो चुका है।

मुंबई के दिग्गज ने विदर्भ के लिए खेलते हुए अपने शानदार करियर में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) और ईरानी कप (Irani Trophy) जीता।

ओडिशा पिछली बार 2019-20 सत्र में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था जहां वह बंगाल से हार गया था और बल्लेबाजी लंबे समय से टीम की कमजोरी रही है।

COVID-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की मंजूरी के अधीन, वरिष्ठ टीम के लिए शिविर 25 जुलाई से शुरू होने वाला है।

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – VIDEO: अपने पुराने अवतार में लौटे Sachin Tendulkar, इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर मांगा फैंस का रिएक्शन

Editors pick