Cricket
IPL 2021 Playoff Schedule: क्वालिफायर-1 में DC vs CSK की जंग, एलिमिनेटर में भिड़ेंगी RCB और KKR, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले-Follow Live updates

IPL 2021 Playoff Schedule: क्वालिफायर-1 में DC vs CSK की जंग, एलिमिनेटर में भिड़ेंगी RCB और KKR, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले-Follow Live updates

IPL 2021 Playoff Schedule: क्वालिफायर-1 में DC vs CSK की जंग और एलिमिनेटर में भिड़ेंगी RCB vs KKR, MS Dhoni vs Rishabh Pant, Virat Kohli vs Eoin Morgans
IPL 2021 Playoff Schedule, MS Dhoni vs Rishabh Pant, Virat Kohli vs Eoin Morgans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन अब प्लेऑफ में पहुंच चुका है। ग्रुप स्टेज के सभी 56 मुकाबले हो चुके और टॉप-4 टीमें भी तय हो गई हैं। यह टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK), चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर […]

IPL 2021 Playoff Schedule, MS Dhoni vs Rishabh Pant, Virat Kohli vs Eoin Morgans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन अब प्लेऑफ में पहुंच चुका है। ग्रुप स्टेज के सभी 56 मुकाबले हो चुके और टॉप-4 टीमें भी तय हो गई हैं। यह टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC vs CSK), चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs KKR) और कोलकाता नाइट राइडर्स हैं। आइए जानते हैं कैसा है प्लेऑफ का शेड्यूल…

ग्रुप स्टेज के बाद अब पहला मुकाबला क्वालिफायर-1 ही खेला जाएगा। यह मैच पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों चेन्नई और दिल्ली (MS Dhoni vs Rishabh Pant) के बीच रविवार (10 अक्टूबर) को दुबई में खेला जाएगा। यह मुकाबला जीतने वाली टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिलेगी।

एलिमिनेटर में पहुंचने वाली टीम को क्वालिफायर-2 भी खेलना होगा
IPL 2021 Playoff Schedule: जबकि क्वालिफायर-1 (DC vs CSK) में हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा। वह टीम एलिमिनेटर मुकाबले (RCB vs KKR) में जीतने वाली टीम के साथ क्वालिफायर-2 खेलेगी। यह एलिमिनेटर मैच पॉइंट्स टेबल की नंबर-3 टीम बैंगलोर और नंबर-4 कोलकाता (Virat Kohli vs Eoin Morgans) के बीच सोमवार (11 अक्टूबर) को होगा। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम बाहर होगी, जबकि जीतने वाली टीम को फाइनल के लिए क्वालिफायर-2 भी खेलना होगा।

ये भी पढ़ें: MI vs SRH IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी टीम

क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के बाद चैंपियन टीम तय करने के लिए 2 मैच और खेले जाएंगे। यह मैच क्वालिफायर-2 और फाइनल होगा। क्वालिफायर-2 बुधवार (13 अक्टूबर) को शारजाह में खेला जाएगा। इसमें जीतने वाली टीम खिताब के लिए क्वालिफायर-1 की विजेता से फाइनल खेलेगी। यह खिताबी जंग शुक्रवार (15 अक्टूबर) को दुबई में होगी।

IPL 2021 Playoff Schedule

मैच टीमें कब कहां
क्वालिफायर-1 दिल्ली vs चेन्नई 10 अक्टूबर दुबई
एलिमिनेटर बैंगलोर vs कोलकाता 11 अक्टूबर शारजाह
क्वालिफायर-2 क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम vs एलिमिनेटर की विजेता टीम 13 अक्टूबर शारजाह
फाइनल क्वालिफायर-1 की विजेता टीम vs क्वालिफायर-2 की विजेता टीम 15 अक्टूबर दुबई

दिल्ली ने सबसे ज्यादा 10 मैच जीते
IPL 2021 Playoff Schedule: ग्रुप स्टेज में सभी टीमें ने बराबर 14-14 मुकाबले खेले। इनमें ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम ने सबसे ज्यादा 10 मैच जीते और 20 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज रही। उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और विराट कोहली की टीम बैंगलोर ने 9-9 मैच जीते, लेकिन नेट रनरेट के चलते सीएसके दूसरे नंबर पर रही। ओएन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता टीम 7 मैच जीतकर चौथे नंबर काबिज रही।

Editors pick