Cricket
T20 World Cup 2021: Taliban के राज में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी अफगानिस्तान की टीम, कप्तान Mohammad Nabi बोले- काम कठिन है लेकिन…

T20 World Cup 2021: Taliban के राज में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी अफगानिस्तान की टीम, कप्तान Mohammad Nabi बोले- काम कठिन है लेकिन…

T20 World Cup 2021: Taliban के राज में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी Afghanistan Team, कप्तान Mohammad Nabi बोले- काम कठिन है लेकिन- हाल ही में तालिबान के कब्जे के बाद आए अफगानिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है। देश की क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) भी मुश्किल दौर से गुजर रही है, हालांकि […]

T20 World Cup 2021: Taliban के राज में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी Afghanistan Team, कप्तान Mohammad Nabi बोले- काम कठिन है लेकिन- हाल ही में तालिबान के कब्जे के बाद आए अफगानिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं है। देश की क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) भी मुश्किल दौर से गुजर रही है, हालांकि टीम यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी20 वर्ल्डकप 2021 (T20 WC 2021) में शामिल हो रही है।

आईसीसी भी टीम के भविष्य पर टूर्नामेंट के बाद कोई फैसला कर सकता है। वर्ल्डकप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने माना है कि विश्वकप में टीम की कप्तानी करना मुश्किल है, लेकिन उन्होंने भरोसा दिया है कि वह पूरी कोशिश करेंगे कि टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करे।

T20 World Cup 2021: कप्तानी मुश्किल, सर्वश्रेष्ठ का प्रयास करूंगा – मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के लिए पहले राशिद खान को कप्तान के रूप में चुना गया था, लेकिन उन्होंने ये पद स्वीकार करने से मना कर दिया था। हालांकि वह टीम में बने हुए हैं, और इसके बाद टीम की कप्तान राशिद से मोहम्मद नबी के हाथों में दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें – How to buy Team India Jersey Online: कैसे खरीदें ऑफिशियल जर्सी, जानिए कीमत और अन्य चीजों की डिटेल

मोहम्मद नबी 2013 से 2015 के बीच कप्तानी कर चुके हैं। मीडिया से कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात करते हुए नबी ने कहा – कप्तानी करना मुश्किल है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा, और कोशिश करूंगा कि टीम अच्छा खेल पाए। बतौर कप्तान वर्ल्डकप में खेलने को उत्साहित हूं।

Also Read – After stellar IPL, Australian captain Aaron Finch believes “flexible” Glenn maxwell can be an asset on UAE wickets

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का पहला मैच 25 अक्टूबर को होगा, जिसमे टीम का सामना पहले राउंड की क्वालीफायर टीम के साथ होगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और एक क्वालीफायर टीम के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है।

T20 World Cup 2021: तालिबान पर बोलने से किया इंकार

तालिबान के कब्ज़ा करने के बाद, अमेरिकी सैनिकों के हटने के बाद अफगानिस्तान में काफी हिंसा की खबरें आई? वीजा को लेकर आई परेशानी को बोलते हुए मोहम्मद नबी ने इस मुद्दे पर बोले से इंकार कर दिया।

नबी ने कहा – अफगानिस्तान टीम पिछले डेढ़ महीने से तैयारी कर रही है। टीम के खिलाडी कतर में अभ्यास कर रहे थे, क्योंकि वीजा मामले में कुछ दिक्कतें आई और खिलाडी यूएई जल्दी नहीं आ सके।

Editors pick