Cricket
India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup: दुबई में टीम इंडिया पहली बार खेलेगी, जबकि पाकिस्तान ने यहां सबसे ज्यादा मैच खेले, जानिए Dubai Ground Records

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup: दुबई में टीम इंडिया पहली बार खेलेगी, जबकि पाकिस्तान ने यहां सबसे ज्यादा मैच खेले, जानिए Dubai Ground Records

India vs Pakistan T20 World Cup: Dubai Stadium Stats में टीम इंडिया पहली बार खेलेगी, Dubai Ground Records में IND vs PAK T20
India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup, Dubai Ground Records, Dubai Stadium Stats: T20 World Cup 2021 में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK T20) के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में यह दोनों टीम का भी पहला ही मैच है। इस मैदान पर दोनों टीमें टी-20 में […]

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup, Dubai Ground Records, Dubai Stadium Stats: T20 World Cup 2021 में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK T20) के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में यह दोनों टीम का भी पहला ही मैच है। इस मैदान पर दोनों टीमें टी-20 में पहली बार आमने-सामने आ रही हैं। भारतीय टीम ने यूएई में अब तक कोई टी-20 नहीं खेला, जबकि पाकिस्तान ने यहां सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान टीम ने सबसे ज्यादा 25 टी-20 खेले, जिसमें से 14 में उसे जीत मिली, जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा था। दुबई के स्टेडियम में अब तक सिर्फ 3 टीमें ही 10 या उससे ज्यादा मैच खेल सकी हैं। पाकिस्तान के अलावा यहां आयरलैंड ने 14 में से 10 मैच जीते, जबकि 4 हारे हैं। वहीं, नीदरलैंड ने यहां 12 मैच खेले, जिसमें से 8 जीते और 4 हारे हैं। टीम इंडिया का यहां यह पहला टी-20 होने वाला है।

2 साल बाद आमने-सामने आ रहीं भारत और पाकिस्तान की टीम
T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20) की टीम 2 साल बाद आमने-सामने आ रही हैं। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 वर्ल्ड कप में वनडे मैच खेला गया था। तब टीम इंडिया ने हर बार की तरह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच राजनीतिक तनाव के चलते 9 साल से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई। 2012 में आखिरी बार सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। टेस्ट सीरीज तो 2007 के बाद से हुई ही नहीं है। इन 9 सालों में दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही आमने-सामने आई हैं। इस बार फिर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच हाइवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।

Dubai Ground Records: स्टेडियम का रिकॉर्ड
इस मैदान पर अब तक 61 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 26 मैच जीते हैं। IPL 2021 के दौरान भी यहां 13 मैच खेले गए थे, जिसमें रन चेज करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा 9 मैच जीते, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 4 मुकाबलों में ही सफलता हासिल कर सकी।

T20 World Cup, Dubai Stadium Stats: टी-20 वर्ल्ड कप में आगाज से पहले टीम इंडिया ने अपने दोनों वॉर्मअप मैच भी इसी मैदान पर खेले। टीम ने दोनों ही मैच में पहले गेंदबाजी ही की थी। इस दौरान उसने इंग्लैंड के खिलाफ 189 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 153 रन का टारगेट बड़ी आसानी से काफी गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था।

दुबई स्टेडियम का रिकॉर्ड

  • कुल टी-20 खेले: 61
    पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती: 34
    बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती: 26
    पहली पारी में औसत स्कोर: 144
    दूसरी पारी में औसत स्कोर: 122
    हाइएस्ट स्कोर: 211/3 (20 Ov) (2014 में श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया)
    लोएस्ट स्कोर: 71/10 (19 Ov) (आयरलैंड के खिलाफ केन्या का सबसे छोटा स्कोर)
    हाइएस्ट रन चेज: 183/5 (19.4 Ov) (2016 में अफगानिस्तान ने यूएई के खिलाफ चेज किया)
    लोएस्ट टारगेट डिफेंडेड: 134/7 (20 Ov) (2019 में ओमान ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टारगेट चेज नहीं होने दिया)

Editors pick