Cricket
India vs Pakistan Live: कप्तानी में Virat Kohli के आगे कहीं नहीं टिके Babar Azam, T20 World Cup में भारत के खिलाफ होगी अग्नि परीक्षा

India vs Pakistan Live: कप्तानी में Virat Kohli के आगे कहीं नहीं टिके Babar Azam, T20 World Cup में भारत के खिलाफ होगी अग्नि परीक्षा

India vs Pakistan LIVE- T20 World Cup 2021: आज होगा सांसे रोक देने वाला IND vs PAK T20, Virat Kohli vs Babar Azam महामुकाबला आज शाम को
INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup, Virat Kohli vs Babar Azam: आईपीएल के बाद अब यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20) टीमें दोनों अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी। यह मैच 24 अक्टूबर को […]

INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup, Virat Kohli vs Babar Azam: आईपीएल के बाद अब यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20) टीमें दोनों अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी। यह मैच 24 अक्टूबर को होना है। महामुकाबले का इंतजार भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार इंडिया और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। टूर्नामेंट में आगाज से पहले सभी टीमों ने अपनी कमियों को देखने और ताकत को आजमाने के लिए 2-2 प्रैक्टिस मैच खेल लिए हैं। इसमें पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के हराया, लेकिन साउथ अफ्रीका से उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। जबकि इंडिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है।

भारतीय टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में ही है, जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हैं। यह दोनों ही कप्तान पहली बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि कौन सा कप्तान किस पर भारी पड़ता है और फैंस को जीत का तोहफा देता है।

क्यों एक दूसरे के सामने नहीं आ सके विराट और बाबर?
T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनातनी के कारण दोनों टीमों के बीच 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई। पिछली बार दोनों टीमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप में ही आमने-सामने आई थीं। जबकि बाबर आजम को इसी टूर्नामेंट के बाद से पाकिस्तान की कप्तानी मिली है। विराट कोहली 2013 से टीम इंडिया की कमान संभाल रहे। उन्हें टी-20 का कप्तान 2016 के बाद बनाया गया। इस कारण विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 वनडे ही खेल सके। टेस्ट और टी-20 में अब तक विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला।

ये भी पढ़ें: INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup: कैसे 5 साल में बदलीं भारत-पाकिस्तान की टीमें; 2016 से स्टेबल रही टीम इंडिया तो पाकिस्तान ने कप्तान बदलने में लगाया दिमाग

T20 World Cup: विराट कोहली ने यह 4 वनडे भी द्विपक्षीय सीरीज के तहत नहीं खेले। उन्होंने 2 वनडे चैंपियंस ट्रॉफी, एक मैच वर्ल्ड कप 2019 में और एक वनडे एशिया कप में खेला था। इस दौरान भी पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के हाथ में नहीं थी। हर बार कोई दूसरा ही पाकिस्तान टीम का कप्तान रहा।

किस कप्तान ने कितने मैच जीते?
विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) मिलाकर 205 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इसमें 130 बार जीत दर्ज की। जीत के मामले में विराट दूसरे सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। उनसे आगे महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 332 मैच में 178 जीते। वहीं, बाबर आजम ने अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 43 मैच में कप्तानी की, जिसमें 24 मैच जीते और 13 हारे हैं। इस दौरान एक मैच टाई और 5 बेनतीजा रहे।

Editors pick