Cricket
India Tour of Sri Lanka: VVS Laxman बोले, श्रीलंका में भविष्य के नए विजेता तैयार कर सकते हैं राहुल द्रविड़

India Tour of Sri Lanka: VVS Laxman बोले, श्रीलंका में भविष्य के नए विजेता तैयार कर सकते हैं राहुल द्रविड़

India Tour of Sri Lanka: VVS Laxman बोले, श्रीलंका में भविष्य के नए विजेता तैयार कर सकते हैं राहुल द्रविड़
India Tour of Sri Lanka: VVS Laxman बोले, श्रीलंका में भविष्य के नए विजेता तैयार कर सकते हैं राहुल द्रविड़ : भारत के पूर्व बल्लेबाज VVS Laxman ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाना बहुत अच्छा फैसला है। राहुल द्रविड़ India vs Sri Lanka की इस सीरीज में भविष्य के बेहतर […]

India Tour of Sri Lanka: VVS Laxman बोले, श्रीलंका में भविष्य के नए विजेता तैयार कर सकते हैं राहुल द्रविड़ : भारत के पूर्व बल्लेबाज VVS Laxman ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाना बहुत अच्छा फैसला है। राहुल द्रविड़ India vs Sri Lanka की इस सीरीज में भविष्य के बेहतर विजेताओं को तैयार कर सकते हैं।

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि द्रविड़ पर किसी भी प्रकार का दबाव है, बल्कि यह भविष्य के नए विजेता तैयार करने का एक सुनहरा अवसर है। यह जरूरी नहीं है कि इस सीरीज (India Tour of Sri Lanka) में हर खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन राहुल के साथ सिर्फ वक्त बिताने से और अपने अनुभव साझा करने से ही उन खिलाड़ियों का भविष्य बदल जाएगा।”

ये भी पढ़ें – KKR ने शेयर किया सौरव गांगुली का Unseen Video, दादा का छलका था दर्द- टीम से बाहर निकाले जाने के बाद किसी ने नहीं दिया था साथ

वीवीएस लक्ष्मण के अलावा भारत के पूर्व ऑल-राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी राहुल द्रविड़ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि “युवाओं के लिए राहुल द्रविड़ को समझना काफी आसान होता है। उनके बात करने और एक बार समझाने से ही युवाओं को उनकी बात समझ आ जाती है। जिस वक्त वो टीम में लीडर थे, उस वक्त भी वो अपनी बात समझाने में काफी निपुण थे। अगर किसी को कोई भी समस्या होती है, तो वो सीधा राहुल के पास जाता था और उनसे बिना डरे अपनी समस्या बताता था।”

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने राहुल द्रविड़ की पॉजिटिव सोच के बारे में बात करते हुए 2007 के वर्ल्ड कप को भी याद किया। उन्होंने कहा कि “मुझे 2007 वर्ल्ड कप का एक छोटा-सा वाकया याद है। वो मेरे और महेंद्र सिंह धोनी के पास आए और उन्होंने कहा कि हम सब उदास हैं। चलो मूवी देखने चलते हैं। इसके बाद हम मूवी देखने गए। वहां उन्होंने कहा कि हां हम वर्ल्ड कप हार गए। हम सब एक बड़ा परिवर्तन लाना चाहते थे। लेकिन यह अंत नहीं है। जिंदगी बहुत बड़ी है। हम कल फिर आएंगे।”

पठान ने कहा कि “वो बहुत अच्छे सोच के इंसान हैं। उन्हें हर खिलाड़ी को पॉजिटिव नजरिए से देखना पसंद है। इसलिए अगर श्रीलंका में कोई खिलाड़ी अपने फॉर्म से भटकता है, तो उन्हें गाइड करने के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं हो सकता।”

बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) की सीरीज 13 जुलाई से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में शिखर धवन को कैप्टन और राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया गया है।

Editors pick